
सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी युवती, पहाड़ियों पर मिली बिना कपड़ों की लाश
सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, बालिका महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर सहेलियों के साथ मेला देखने निकली थी। 17 वर्षीय किशोरी का अगले दिन सुबह टीकर गांव से लगे सिद्धा पहाड़ पर अर्धनग्न हालत में शव मिला है।
घटना की जानकारी लगते हुए मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच के बाद बताया कि, लड़की की हत्या उसी ती पैंट से उसका गला घोटकर की गई है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, ये भी माना जा रहा है कि, हत्या से पहले बालिका का बलात्कार की किया गया है। मामले की सूचना लगते ही सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही, रीवा से फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।
रातभर ढूंढता रहा परिवार
बताया गया है कि, मेला देखने के बाद जब सभी लड़कियां अपने घर पहुंची तब लापता किशोरी की खोजबीन करते परिजन रात 10 बजे थाना भी पहुंचे थे। उसके बाद परिवार के लोगों द्वारा रातभर बालिका को तलाशा भी गया।
पुलिस ने शुरु की पूछताछ
किशोरी के शव को जिला अस्पताल सतना लाया गया है। जहां चिकित्सकों के पैनल द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। किशोरी कल जिस ऑटो में आई गई थी, पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।
Published on:
02 Mar 2022 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
