28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी युवती, पहाड़ियों पर मिली बिना कपड़ों की लाश

-मेला देखने सहेलियों के साथ गई थी लड़की-अर्धनग्न हालत में मिली नाबालिग लड़की की लाश-रेप के बाद गला घोट कर हत्या की आशंका-सतना पुलिस ने शुरु की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
News

सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी युवती, पहाड़ियों पर मिली बिना कपड़ों की लाश

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिंहपुर थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, बालिका महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर सहेलियों के साथ मेला देखने निकली थी। 17 वर्षीय किशोरी का अगले दिन सुबह टीकर गांव से लगे सिद्धा पहाड़ पर अर्धनग्न हालत में शव मिला है।

घटना की जानकारी लगते हुए मौके पर पहुंची पुलिस की शुरुआती जांच के बाद बताया कि, लड़की की हत्या उसी ती पैंट से उसका गला घोटकर की गई है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, ये भी माना जा रहा है कि, हत्या से पहले बालिका का बलात्कार की किया गया है। मामले की सूचना लगते ही सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही, रीवा से फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War : भारत लौटी छात्रा ने जंग के हालात पर दिया बड़ा अपडेट, सरकार से की अहम अपील


रातभर ढूंढता रहा परिवार

बताया गया है कि, मेला देखने के बाद जब सभी लड़कियां अपने घर पहुंची तब लापता किशोरी की खोजबीन करते परिजन रात 10 बजे थाना भी पहुंचे थे। उसके बाद परिवार के लोगों द्वारा रातभर बालिका को तलाशा भी गया।

यह भी पढ़ें- UN काउंसिल में भारत का समर्थन न मिलने की नाराजगी, यूक्रेनी सैनिक भारतीय छात्रों पर निकाल रहे गुस्सा

पुलिस ने शुरु की पूछताछ

किशोरी के शव को जिला अस्पताल सतना लाया गया है। जहां चिकित्सकों के पैनल द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। किशोरी कल जिस ऑटो में आई गई थी, पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।