13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस्ड कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी का खौफनाक अंत, गर्लफ्रेंड के पिता की गोली मारकर हत्या

Murder Case : एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका के पिता का गुनाह ये था कि, उसे ने शादी कराने से इंकार किया था।

2 min read
Google source verification
Murder Case

लव स्टोरी का खौफनाक अंत (Photo Source- Patrika)

Murder Case : एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी ने खौफनाक मोड़ धारण कर लिया है। मध्य प्रदेश से 2023 में सतना से अलग हुए मैहर जिले के रामनगर थाना इलाके में आने वाले रामचुआ गांव में बीती रात एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका के पिता द्वारा शादी कराने से इंकार और पहले की गई पिटाई से गुस्साए युवक ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

पुलिस के मुताबिक, महेंद्र सिंह की बेटी रीवा में पढ़ाई करती थी। इस दौरान एक अनजान नंबर से आए मिस्ड कॉल ने उसे ध्रुव कुमार नाम के युवक से जोड़ा। साल 2023 में दोनों की दोस्ती गहरी हो गई, और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। ध्रुव कई बार प्रेमिका से मिलने उसके गांव भी पहुंचा। लेकिन जब महेंद्र सिंह को इस रिश्ते की भनक लगी, उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया।

पिता की पिटाई बनी रंजिश का कारण

महेंद्र सिंह अपनी बेटी की शादी ध्रुव से करने के सख्त खिलाफ थे। उन्होंने कई बार ध्रुव को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। गुस्से में आकर महेंद्र ने पिछले साल ध्रुव की पिटाई भी कर दी थी। इस घटना ने ध्रुव के मन में बदले की आग भड़का दी। वह मौके की तलाश में था। पुलिस के अनुसार, ध्रुव ने महेंद्र को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की, लेकिन जब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ, तो उसने हत्या की साजिश रची।

यह भी पढ़ें- धार्मिक नगरी में शराब बैन, नशे में धुत शख्स ने पुलिस चोकी के पास किया हाईवोल्टेज ड्रामा

बाइक सवार दोस्त के साथ दिया वारदात को अंजाम

बीती रात ध्रुव अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रामचुआ गांव पहुंचा। उसने महेंद्र सिंह को निशाना बनाया और उनकी छाती में गोली मार दी। गोली लगते ही महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और ग्रामीण दहशत में हैं।

यह भी पढ़ें- गर्भावस्था में जरूर रखें इस बात का ध्यान, वरना मानसिक रोगी हो सकता है नवजात

पुलिस ने शुरू की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने ध्रुव और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने प्रेम प्रसंगों के खतरनाक परिणामों को एक बार फिर उजागर किया है।