
Girlfriend house Young man suicides in Satna Madhya Pradesh
सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत हरकुटा में एक युवक ने बदनामी के डर से फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। युवक पड़ोस में युवती के घर पहुंचा, लेकिन इस दौरान युवती की भाभी ने उसे पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद डायल 100 का सूचना दी। हालांकि युवक ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दरवाजा खुलावाया तो उसको फंदे पर लटका देख दंग रह गए। घटना गुरुवार रात 11 बजे की है।
घटना के बाद गांव में हंगामे का माहौल बन गया। मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। स्थिति की नजाकत को समझते हुए एसडीओपी चित्रकूट के नेतृत्व में तीन थानों के पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया गया।
पलंग के नीचे दिखा हाथ
सिंहपुर थाना पुलिस का कहना है, हरकुटा निवासी देशराज रजक के घर में पड़ोसी लवकुश कोल पुत्र नत्थू कोल (19) पीछे के रास्ते से पहुंचा था। लवकुश युवती के कमरे में पहुंच गया था। जब युवती की भाभी आहट पाकर पहुंची, तो उसे पलंग के नीचे एक व्यक्ति के छिपे होने का संदेह हुआ। युवक का हाथ दिखा, तो उसने युवती को कमरे से बाहर करते हुए दरवाजा बंद कर दिया।
सीधे युवती के घर
पुलिस ने दरवाजा खुलते ही लवकुश को फंदे पर लटका देखा तो थाना प्रभारी को सूचना दी गई। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि लवकुश भुमकहर गया था। वहां से लौटकर वह अपने घर नहीं गया और सीधे पड़ोसी के यहां पीछे के रास्ते से पहुंच गया।
माहौल शांत कराया
युवक के परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे थे। जबकि रात को ही मामला स्पष्ट हो चुका था। पुलिस की जांच में यह बात आई है कि सबके सामने बात खुलने के डर से लवकुश ने फांसी लगा ली। सुबह करीब 11 बजे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के प्रयास किए।
3 बजे पूरी तरह माहौल शांत
एसडीओपी आलोक शर्मा के साथ सिंहपुर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी, मझगवां थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रो, कोठी थाना प्रभारी ओपी सिंह समेत पुलिस लाइन का बल मौजूद रहा। दोपहर करीब 3 बजे पूरी तरह माहौल शांत होने के बाद बाहर से पहुंचा पुलिस बल हरकुटा से रवाना हुआ।
भाई अस्पताल में भर्ती
युवती का भाई अस्पताल में भर्ती है। एेसे में घटना के वक्त घर के अंदर युवती और उसकी भाभी ही मौजूद थे। दरवाजा बंद होने के बाद शोर सुनकर पड़ोसी जुटने लगे तो युवक ने 20 रुपए और मोबाइल फोन देकर एक लड़की से दरवाजा खोलने को कहा। लेकिन युवती की भाभी नहीं मानी और वह डायल 100 पुलिस के आने का इंतजार करने लगी। सूचना 11 बजे दी गई थी। करीब आधा घंटे के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Published on:
10 Mar 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
