
कालेज की प्रोफेसर एवं छात्राओं के बीच झूमाझटकी

सतना. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कालेजो में बाटे जा रहे थ्री-जी फोन को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने फोर-जी स्र्माट फोन की मांग को लेकर कालेज में जमकर हंगामा किया। छात्राओं का बवाल इस तरह बढा की कालेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पडी। छात्राओं का प्रदर्शन कालेज से लेकर सिटी कोतवाली थाने तक चला।

छात्राओं द्वारा फेके जा रहे मोबाइल

सतना. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कालेजो में बाटे जा रहे थ्री-जी फोन को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने फोर-जी स्र्माट फोन की मांग को लेकर कालेज में जमकर हंगामा किया। छात्राओं का बवाल इस तरह बढा की कालेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पडी। छात्राओं का प्रदर्शन कालेज से लेकर सिटी कोतवाली थाने तक चला।

कालेज की प्रिंसपल पुलिस को जानकारी देती

सतना. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कालेजो में बाटे जा रहे थ्री-जी फोन को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने फोर-जी स्र्माट फोन की मांग को लेकर कालेज में जमकर हंगामा किया। छात्राओं का बवाल इस तरह बढा की कालेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पडी। छात्राओं का प्रदर्शन कालेज से लेकर सिटी कोतवाली थाने तक चला।

सतना. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कालेजो में बाटे जा रहे थ्री-जी फोन को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने फोर-जी स्र्माट फोन की मांग को लेकर कालेज में जमकर हंगामा किया। छात्राओं का बवाल इस तरह बढा की कालेज प्रबंधन को पुलिस बुलानी पडी। छात्राओं का प्रदर्शन कालेज से लेकर सिटी कोतवाली थाने तक चला।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस लेकर जाती

मौके पर पहुचे कोतवाली थाना टीआई छात्राओं को समझाइस देते

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं थाने के सामने धरने दे कर बैठी