18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की को कमेंट करने पर हुआ था बारातियों से विवाद, आईजी ने तलब किया जवाब

बस से खींचकर महिलाओं-बच्चों को पीटने का मामला: जांच करने पहुंचे डीएसपी

2 min read
Google source verification
goons attack marriage party news in hindi

goons attack marriage party news in hindi

सतना। नेशनल हाइवे पर बस से उतारकर महिलाओं और बच्चों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने और लूट करने को रीवा आईजी उमेश जोगा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद सतना एसपी राजेश ङ्क्षहगणकर और रामपुर बाघेलान टीआई राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा से जवाब तलब किया है।

रीवा जोन आईजी के संज्ञान लेने के बाद रविवार को सतना पुलिस में हड़कंप मच रहा। घंटों घटना स्थल पर न पहुंचने वाली सतना पुलिस हरकत में आ गई। जिला मुख्यालय से डीएसपी खुर्शीद खान को रामपुर बाघेलान जांच करने भेजा गया। उन्होंने जांच शुरू भी कर दी है।

बस स्टॉफ से पूछताछ

डीएसपी ने बताया, रीवा में दर्ज किया गया शिकायती आवेदन रामपुर पहुंच गया है। उन्होंने लड़की पक्ष, बाराती और बस स्टॉफ से पूछताछ की है। शातिर अपराधियों द्वारा बारात से लूटपाट करने का मामला नहीं है। बल्कि वैवाहिक कार्यक्रम में एक लड़की को कमेंट्स पास करने पर विवाद हुआ था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने बस रोककर मारपीट की है। मामले की जांच जारी है। अभी तक अपराध कायम नहीं किया गया है।

बाइक सवारों ने रोकी थी बस
अभिलाष ने बस में सवार होते बारातियों को देखा तो दो बाइक से अपने दोस्तों के साथ करही गांव के पास पहुंच गया। वहां बस रोक कर उसने युवक को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव में आए व्यक्तियों के साथ भी मारपीट कर दी गई। इस बीच बस कंडक्टर नितेश ने डायल 100 को खबर दी। पुलिस पहुंची, तो बाइक सवार मौके से भाग निकले। इसके बाद बस भी रवाना हो गई।

दहशत में पहुंचे थाने
डीएसपी खान का कहना है, विवाद के बाद बारातियों को इस बात की दहशत थी कि जिस युवक अभिलाष से झगड़ा हुआ वह रिपोर्ट दर्ज करा देगा। एेसे में बाराती रीवा के सिविल लाइन थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिन युवकों से मारपीट हुई है, उनमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। बकौल डीएसपी खान, किसी महिला के गहने नहीं छीने गए और न ही महिलाओं से मारपीट की गई है।

यह बात सामने आई
टीआई रामपुर बाघेलान राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि नेमुआ निवासी कमलेश पाण्डेय की बेटी की शादी रामपुर के कृष्णा पैलेश से थी। बारात में रीवा से कई बाराती आए थे। बारातियों में शामिल युवकों ने वधु पक्ष की लड़की को कमेंट पास किया था। इसी बात पर नेमुआ के अभिलाष मिश्रा का बारातियों से विवाद हो गया। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। इसमें अभिलाष के सिर में चोट लगी और खून निकलने लगा।

दोनों पक्षों में नोकझोंक

तभी बुजुर्गों ने दखल दिया और रात को माहौल शांत हुआ। सुबह फिर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। इसकी भनक लगने पर डायल 100 को सूचना दी गई। तब तक अभिलाष ने बारातियों को धमकाते हुए कहा था कि जेल करा देंगे और मौके से चला गया था। विवाद न बढ़े, इसके लिए कमेंट करने वाला युवक अपनी मां और रिश्तेदारों संग रीवा जाने बस एमपी 19 पी 0863 में सवार होकर रवाना हो गया।

ये हुए थे घायल
यहां शनिवार की सुबह घटना के बाद रीवा के सिविल लाइन थाना पहुंचे पीडि़तों ने बताया था कि मारपीट में अमन शुक्ला निवासी मगुरहाई, आशीष गौतम मझियार, आलोक गौतम, सुधा गौतम मझियार, रामबिहारी शुक्ला, मधु मिश्रा गुढ़, अरुण त्रिपाठी सहित अन्य को चोट आईं। वारदात करने में गोलू पयासी, सोनू त्रिपाठी, मुक्कू त्रिपाठी, जीतू त्रिपाठी, अनी द्विवेदी सहित अन्य के नाम बताए गए थे।