19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy maha shivratri messages: शिवजी को प्रसन्न करना है तो अपनाएं ये 10 फैक्ट, बदल जाएगा आपका दुर्भाग्य

यहां MP.PATRIKA.COM आपको शिवजी की पूजा के छोटे-छोटे उपाय बतायेंगे जिससे आपका दुर्भाग्य दूर होगा और धनवर्षा होगी।

2 min read
Google source verification
happy maha shivratri messages

happy maha shivratri messages

सतना। देशभर के शिवभक्तों का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि माना जाता है। इस त्योहार का भक्तगण पूरे साल इंतजार करते हैं और महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में जुटने लगते हैं। यहां MP.PATRIKA.COM आपको शिवजी की पूजा के छोटे-छोटे उपाय बतायेंगे जिससे आपका दुर्भाग्य दूर होगा और धनवर्षा होगी। आइये जानते है शिवजी को प्रसन्न करने के छोटे-छोटे उपाय।

इस तरह करें उपाय
1- हमेशा ध्यान रखें कि जल चढ़ाते समय हथेलियों से शिवलिंग को रगड़ें। ऐसा करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
2- केसर मिला हुआ जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से विवाह और वैवाहिक जीवन से जुड़ीं सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।
3- रोज पारे से बने छोटे शिवलिंग की पूजा करें। क्योकि पारद शिवलिंग बहुत चमत्कारी होता है। ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी सफलता मिल जाएगी।
4- शिवलिंग पर रोज दूर्वा चढ़ाने से लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से गणेशजी भी प्रसन्न होते है और घर में सुख-सम्रद्धि भी बढ़ती है।
5- पके हुए चावलों से शिवलिंग का श्रृंगार करें और फिर पूजा करें। ऐसा करने से मंगलदोष शांत होता है।
6- समय-समय पर शिवजी के नियमित सवा किलो या 11 किलो चावल या गेंहू का दान करें।
7- शनि दोष और रोग करने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय उसमें काले तिल मिला ले।
8- रोज पानी में दूध, काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
9- रोज शिवलिंग पर चमेली के फूल और शिव मंत्र। ऊ नम: शिवाय का जाप करने से मन चाही मनोकामना की प्राप्ति होती है।
10- शिवलिंग पर रोज चावल चढ़ाने से लक्ष्मी की स्थाई कृपा मिलती है।

महाशिवरात्रि के मैसेज

1. शिव की महिमा अपार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।

2. शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से;
खुशियों की बहार मिले;
महादेव की कृपा से;
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!

3. ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवात
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी शिवरात्रि!
जय भोलेनाथ…

4. पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरल शिवरात्रि ?ि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

5. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है;
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है;
शिव के द्वार आता है जो भी;
सबको फल जरूर मिलता है।
शुभ महाशिवरात्रि।

6. शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ। हैप्पी महाशिवरात्रि!!

7. शिव की शक्ति, शिव का जाप
और खुशियों का संसार मिले…
इस शिवरात्रि के उत्सव पर,
आपको कामयाबी की नयी शुरुआत मिले..
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

8. शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको
ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुआत मिले!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!

9. बनी रहे शिव जी की आप पर माया
पलट जाये आपके किस्मत की काया
जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम
जो आज तक किसी ने नहीं पाया
हर हर महादेव, हैप्पी महा शिवरात्रि

10. भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करें अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय