
Happy new year 2019 newyear messages in hindi these beautiful greeting
सतना। पूरे भारत देश में इंग्लिश नव वर्ष का उत्साह गांव से लेकर शहर के युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा है। फिर चाहे सोशल मीडिया हो या सेल फोन हर एक युवा बस इन्हीं चीजों में दिसंबर के लास्ट माह से व्यस्त है। 29 दिसंबर आते-आते सभी सेल फोन में नव वर्ष के अच्छे-अच्छे जोक और क्वोट्स आने लगे। 30 और 31 दिसंबर को तो मानों सभी के मोबाइल संदेशों से फुल हो चुके थे। हो भी क्यों न क्योंकि नया जो आने वाला है। विदेशी भाषा में न्यू ईयर का मतलब है नया साल और नई शुरुआत। साल के 365 दिन होते हैं और 365 नए अवसर, नया उत्साह।
ये समय होता है साल की शुरुआत का स्वागत पूरे सकारात्मकता के साथ करने का, अपनों के साथ प्यार और खुशियां बांटने का उन्हें बधाई संदेश देने का। इस मौके पर नए साल के लिए रिजॉल्यूशंस भी बनाते हैं। यही कारण है कि साल के शुरुआत के पहले से ही शुभकामना संदेश और बधाईयों का तांता लग जाता है। नए साल की बेहतर शुरुआत करने के लिए इससे बेहतर और कुछ हो भी नहीं सकता है। यहां हम आपको कुछ खास और बेहतर न्यू ईयर ग्रीटिंग्स की लिस्ट दे रहे हैं जिसे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
न्यू ईयर का संदेश
1- नए साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल मुबारक !
2- आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए !
3- आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
4- आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
5- मुबारक हो आपको नया साल
विश यू ए ... वैरी हैप्पी न्यू इयर
6- नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
7- खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक
8- इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
9- जैसे जैसे नया साल खिलता जाए, आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए। नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!
10 आशा है जीवन की छोटी छोटी खुशियों के जश्न मनाने और आनंद लेने का अवसर मिले। नया साल मुबारक!!
11- कल नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां
ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी
मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं ।
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए
12- गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी .
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको.
यही दुआ है मेरी आज।
आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनायें
1) May the New Year Bring Joy and Happiness to You and Your Entire Family. happy new year 2019
2) Happy New Year to All of You. I Wish this year brings love and illuminates your path of life towards a positive direction and take care. Happy New Year 2019
3) I Just want to Wish Yοu a Great Prosperous, Healthy, and Delightful New Υear. Happy New Year 2019
4) May this New Year bring to you the warmth of love and a light to guide your path towards a positive destination. keep smiling and Happy New Year 2019
5) Open Your Eyes and..
Look at the Bright Day thats Awaiting You
Forget All Bad Dreams and Start Afresh thats Awaiting You
Wishing You a Wonderful New Year 2019
हिंदी में...
1) नए साल में खुशियों की फुहारें हों
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों. नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..
2) चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल
दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला कल
हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना
आपके लिए हर पल खुशिया लाए
ये जल्द ही आने वाला कल.
Happy New Year 2019
3) नए साल पर आया है सुंदर सा उजाला
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का पैगाम
चलो तो फिर आज भूल जाते हैं बीते सारे गम
मिलकर आज करते हैं इस न्यूईयर को वेलकम.
Happy New Year 2019
4) कुछ यादें कुछ सबक देकर गया ये गुजरता साल
उनसे कुछ सबक लेकर चलें, ताकि रहे ना कोई मलाल
हर बात नई हो नए साल में खुशियां हों बेशुमार
नए साल पर अपनों पर इतना बरसाएं प्यार..
नव वर्ष 2109 की शुभकामनाएं...
5) कभी हंसाती तो कभी रुलाती है जिंदगी
कितने तरह के रंग दिखाती है ये जिंदगी
कभी आंखें नम खुशी से तो कभी गम से गीली हो जाती हैं आंखें
दिल में आने वाले कल के लिए उम्मीद जगाती है जिंदगी।
Happy New Year 2019
Published on:
31 Dec 2018 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
