
Dumper-Car Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी सूबे के सतना शहर में स्थित सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर देर रात देखने को मिला, जहां एक डंपर और कार की भीषण टक्कर के बाद कार सवार पटवारी की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि डंपर के अगले पहिये तक टूटकर निक गए। फिलहाल, सेमरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सतना शहर में रीवा रोड पर बने सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे कार और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक बदखर के रहने वाले पटवारी बद्री मिश्रा की मौत हो गई। बता दें कि, पटवारी शहर के समीपी खम्हरिया हलके में पदस्थ थे। वो मूल रूप से कोटर के रहने वाले थे।
सड़क हादसे में जान गवाने वाले पटवारी बद्री मिश्रा सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी में चयनित हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात वो अपने एक परिचित की जन्मदिन पार्टी से अपनी सियाज कार नंबर एमपी 19 सीबी 9613 से घर लौट रहे थे। वे जैसे ही सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर चढ़े सिंधु स्कूल की ओर से सामने से आए तेज रफ्तार डंपर नंबर एमपी 15 एचए 0605 ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और उसके दोनों एयर बैग खुल गए, जबकि डंपर के भी अगले पहिए तक निकल गए और वो कमानी पर जा टिका। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए बेहद गंभीर हालत में कार सवार पटवारी बद्री मिश्रा को देर रात सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Updated on:
07 Dec 2024 12:50 pm
Published on:
07 Dec 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
