Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर और कार की जोरदार भिड़ंत, बर्थडे पार्टी से लौट रहे पटवारी की दर्दनाक मौत

Dumper-Car Accident : सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर डंपर और कार की भीषण टक्कर में खम्हरिया हलके में पदस्थ पटवारी बद्री मिश्रा की मौत हो गई। टकक्र इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि डंपर के भी अगले पहिये उखड़ गए।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Faiz Mubarak

Dec 07, 2024

Dumper-Car Accident

Dumper-Car Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी सूबे के सतना शहर में स्थित सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर देर रात देखने को मिला, जहां एक डंपर और कार की भीषण टक्कर के बाद कार सवार पटवारी की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि डंपर के अगले पहिये तक टूटकर निक गए। फिलहाल, सेमरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, सतना शहर में रीवा रोड पर बने सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे कार और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक बदखर के रहने वाले पटवारी बद्री मिश्रा की मौत हो गई। बता दें कि, पटवारी शहर के समीपी खम्हरिया हलके में पदस्थ थे। वो मूल रूप से कोटर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल कारोबारी दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट, CBI अफसर बनकर 12 घंटे बनाए रखा बंधक

बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे पटवारी

सड़क हादसे में जान गवाने वाले पटवारी बद्री मिश्रा सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी में चयनित हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात वो अपने एक परिचित की जन्मदिन पार्टी से अपनी सियाज कार नंबर एमपी 19 सीबी 9613 से घर लौट रहे थे। वे जैसे ही सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर चढ़े सिंधु स्कूल की ओर से सामने से आए तेज रफ्तार डंपर नंबर एमपी 15 एचए 0605 ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें- बिहार के बदमाश ने युवक का अपहरण कर की हत्या, रातापानी टाइगर रिजर्व में छिपा गया लाश

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए और उसके दोनों एयर बैग खुल गए, जबकि डंपर के भी अगले पहिए तक निकल गए और वो कमानी पर जा टिका। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए बेहद गंभीर हालत में कार सवार पटवारी बद्री मिश्रा को देर रात सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।