
ट्रक और कार की सीधी टक्कर
सतना। मैहर जिले के नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास नेशनल हाइवे 39 में देर रात करीब 10.45 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 39 में ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4316 और कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9930में सीधी भिड़ंत में कार सवार तीन लोग मारे गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार रीवा से मैहर की तरफ आ रही थी वहीं ट्रक मैहर से रीवा की ओर जा रहा था।
थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मृतक जबलपुर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुचीं और कार में फंसे लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल मैहर पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। कार जबलपुर के किसी कपिल चौरसिया के नाम दर्ज है।
अनियंत्रित रफ्तार ने ली जान
खूनी हाइवे में तब्दील होते जा रहे नेशनल हाइवे 39 में आए दिन हादसे हो रहो हैं। पुलिस ने बताया की रात में दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी जिसके चलते ओवर टेक करने के चक्कर में कार सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
Published on:
26 Oct 2023 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
