
सिर्फ एक शुक्रवार भी कर लिए ये काम तो साक्षात् माँ लक्ष्मी बैठेगी आपके घर
सतनाः शास्त्रों के अनुसार इस बात की भी मान्यता कुछ विषेश कार्यों को किन्हीं विषेश दिन में करना बड़ा फलदायी साबित होता है। हर इंसान के जीवन में कई लक्ष्य होते हैं, उन सबके बीच एक आम इंसान की ख्वाहिश यह भी रहती है कि, उसके पास इतना धन हो कि, वह अपनी हर ज़रूरत को पूरा कर ले। मध्य प्रदेश के मशहूर ज्योतिष पंडित श्यामनारायण व्यास के अनुसार, दुनिया के किसी भी व्यक्ति को जीवन में धनलाभ तभी हो सकता है, जब धन की देवी लक्ष्मी उससे प्रसन्न हों। जिस किसी व्यक्ति से मां लक्ष्मी अगर नाराज़ हैं तो उसके जीवन में कभी भी धनप्राप्ति के संयोग नहीं बन सकते। पंडित व्यास के अनुसार, भगवान लक्ष्मी कुछ विशेष तरीकों से पूजा करने पर भक्तों से काफी प्रसन्न होती हैं और अगर वह प्रसन्न हो गईं तो, कभी भी आपके घर में धन, अनाज और खुशी की कमी नहीं आने देतीं। इसी के चलते पंडित व्यास जी आज आपको शुक्रवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिनको करने से आप अपने घर में लक्ष्मी का आगमन करा सकते हैं। तो आइये जाने उन खास उपायों के बारे में।
-इस तरह बनाएं उरद दाल
शुक्रवार को, भोजन में उरद दाल बनाना सुनिश्चित करें और इसे बनाने के लिए घी का उपयोग करें। ऐसा करके, मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आपके जीवन में धन की कमी नहीं रहती है।
-5 कन्याओं को खिलाएं ऐसी खीर
यदि आप माता लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो हर शुक्रवार को दूध और चीनी मिलाकर खीर जरूर बनाएं और इस खीर को पांच कन्याओं को खिलाएं।
-नदी में प्रवाह करें सफेद फूल
हर शुक्रवार, बहने वाली नदी में सफेद फूल आपको बहाने की जरूरत होगी जिससे लक्ष्मी घर में स्थायी रूप से वास करेंगी।
-गरीबों को दान करें
माह के चौथे शुक्रवार को आस पास के किसी भी मंदिर में जाकर मंदिर के द्वार पर बैठे गरीबों को मीठी और सफ़ेद चीजें दान करें, इससे धन की देवी सबसे ज्यादा प्रसन्न होती हैं।
-इस स्त्रोत को पढ़ें
यदि आपके घर में समृद्धि का पेड़ है तो इसके नीचे बैठो और श्री के स्रोत को पढ़ो अगर आपके घर में कोई पेड़ नहीं है, तो आप अपने घर के मंदिर में बैठकर मंत्रों को पढ़ सकते हैं।
Published on:
25 Oct 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
