
सतना. स्कूली बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ उनमें विज्ञान के प्रति ललक पैदा करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसके लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवॉर्ड योजना चालू की गई जिसमें अच्छा आइडिया देने पर 10—10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं. इस बार अवॉर्ड के लिए प्रदेश में सतना जिले के सबसे ज्यादा 134 बच्चों के आइडिया शामिल हैं।
इंस्पायर अवॉर्ड योजना 2022-23 के लिए प्रदेशभर से 49,772 आयडियाज ऑनलाइन अपलोड किए गए थे। इनमें से 1854 बाल वैज्ञानिकों के आइडिया का चयन इंस्पायर अवॉर्ड के लिए किया गया है। अवॉर्ड के लिए प्रदेश के जिन बाल वैज्ञानियों के आइडियाज को चुना गया है, उनमें सतना जिले के सबसे ज्यादा 134 आइडिया शामिल हैं। 117 आइडिया के साथ रतलाम दूसरे नंबर पर है। इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित सभी बाल वैज्ञानिकों को प्रोजेक्ट वर्क के लिए उनके खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
अवॉर्ड के लिए जिलेवार बच्चों के आइडिया वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे। सतना जिला प्रदेश में अव्वल रहा। कुल 6076 ने अपने आइडियाज अपलोड किए थे।
टॉप 5 जिले
1. सतना 134
2. रतलाम 117
3. भोपाल 107
4. नीमच 86
5. सिवनी 85
एक स्कूल के पांच
इंस्पायर अवॉर्ड में सतना के बाल वैज्ञानियों ने अपनी रचनात्मक सोच का लोहा मनवाते प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी सबसे बड़ी उपलिब्ध यह रही कि रामपुर बाघेलान विकासखंड के बैरिहा गांव में संचालित अमर ज्योति मिडिल स्कूल से पांच आइडिया अवॉर्ड के लिए चयनित किए गए हैं, जो प्रदेश के किसी एक स्कूल से चयनित होने वाले आइडिया में सर्वाधिक हैं।
Published on:
13 Jan 2023 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
