
अंधविश्वास की भेंट चढ़कर भूतिया साबित होता जा रहा है ये गर्ल्स स्कूल, एक ही कक्षा की छात्राएं कर रही हैं अजीब सी हरकतें
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर स्थित कोठी कस्बे में रहने वाले लोग इन दिनों दहशत की जिंदगी गुजार रहे हैं। वजह है कस्बे की कन्या शाला, जो इन दिनों लोगों की दहशत का पर्याय बनती जा रहा है। दरअसल, यहां पढ़ने वाली एक ही कक्षा की 4 छात्राएं अजीब सी हरकत कर रही हैं, जिसकी वजह से यहां के लोग इन बालिकाओं पर भूतों का साया बता रहे हैं। अंधविश्वास की ये अफवाह इलाके में तेजी से फैल रही है। यही वजह हा कि, लोग अब अपनी बालिकाओं को पढ़ने तक नहीं भेज रहे हैं।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
प्रशासन को आगे आने की जरूरत
इलाके के लोगों द्वारा फैलाए जा रहे अंधविश्वास की अफवाह के विपरीत स्कूल संचालक और स्टाफ इसे महज एक बीमारी बता रहा है। हालांकि, भूतिया अफवाह के सामने लोग स्कूल प्रबंधन के तर्कों को महत्व नहीं दे रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि, प्रशासन जागरुकता अभियान चलाए और बालिकाओं के इलाज कराए। वरना जल्द ही कन्या हाई स्कूल की छवि पूरी तरह खराब हो जाएगी।
पीड़ित छात्राएं सुनाती हैं भूतों की कहानी
अफवाह की अनदेखी का नतीजा ये है कि, स्कूल की छात्राएं भूतिया कहानी सुनाती है। चारों ही लड़कियों ने मुख्य रूप से एक कहानी सुनाती हैं, जिसमें एक लड़की के कुएं में डूबकर मरने की बात कही जाती है। पीड़ित लड़कियां बताती हैं कि, उसका शव कुएं से नहीं निकाला गया और कुछ साल बाद उस स्थान पर टैंक बनाने की कहानी सुनाई जाती हैं। पीड़ित छात्राओं के मुताबिक, इसी वजह से उस लड़की की आत्मा सबको परेशान कर रही है।
Published on:
08 Mar 2021 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
