18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधविश्वास की भेंट चढ़कर भूतिया साबित होता जा रहा है ये गर्ल्स स्कूल, एक ही कक्षा की छात्राएं कर रही हैं अजीब सी हरकतें

कोठी कस्बे के निवासी इन दिनों दहशत की जिंदगी गुजार रहे हैं। वजह है यहां पढ़ने वाली एक ही कक्षा की 4 छात्राएं अजीब सी भूतिया हरकतें कर रही हैं। जानिये क्या है मामला...।

2 min read
Google source verification
news

अंधविश्वास की भेंट चढ़कर भूतिया साबित होता जा रहा है ये गर्ल्स स्कूल, एक ही कक्षा की छात्राएं कर रही हैं अजीब सी हरकतें

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर स्थित कोठी कस्बे में रहने वाले लोग इन दिनों दहशत की जिंदगी गुजार रहे हैं। वजह है कस्बे की कन्या शाला, जो इन दिनों लोगों की दहशत का पर्याय बनती जा रहा है। दरअसल, यहां पढ़ने वाली एक ही कक्षा की 4 छात्राएं अजीब सी हरकत कर रही हैं, जिसकी वजह से यहां के लोग इन बालिकाओं पर भूतों का साया बता रहे हैं। अंधविश्वास की ये अफवाह इलाके में तेजी से फैल रही है। यही वजह हा कि, लोग अब अपनी बालिकाओं को पढ़ने तक नहीं भेज रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- विधानसभा में पारित हुआ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, विपक्ष को जवाब देते हुए गृहमंत्री बोले- हम 'लव' नहीं 'जिहाद' के खिलाफ हैं

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

प्रशासन को आगे आने की जरूरत

इलाके के लोगों द्वारा फैलाए जा रहे अंधविश्वास की अफवाह के विपरीत स्कूल संचालक और स्टाफ इसे महज एक बीमारी बता रहा है। हालांकि, भूतिया अफवाह के सामने लोग स्कूल प्रबंधन के तर्कों को महत्व नहीं दे रहे हैं। ऐसे में जरूरत है कि, प्रशासन जागरुकता अभियान चलाए और बालिकाओं के इलाज कराए। वरना जल्द ही कन्या हाई स्कूल की छवि पूरी तरह खराब हो जाएगी।

पढ़ें ये खास खबर- महिला दिवस विशेष : CM शिवराज पत्नी साधना के साथ पहुंचे दीदी कैफे, स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन देखकर बोले- यहीं भोजन करेंगे


पीड़ित छात्राएं सुनाती हैं भूतों की कहानी

अफवाह की अनदेखी का नतीजा ये है कि, स्कूल की छात्राएं भूतिया कहानी सुनाती है। चारों ही लड़कियों ने मुख्य रूप से एक कहानी सुनाती हैं, जिसमें एक लड़की के कुएं में डूबकर मरने की बात कही जाती है। पीड़ित लड़कियां बताती हैं कि, उसका शव कुएं से नहीं निकाला गया और कुछ साल बाद उस स्थान पर टैंक बनाने की कहानी सुनाई जाती हैं। पीड़ित छात्राओं के मुताबिक, इसी वजह से उस लड़की की आत्मा सबको परेशान कर रही है।