21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ऑट्र्स, कॉमर्स वाले छात्र भी पढ़ सकेंगे बीएससी नर्सिंग

आईएनसी ने नए सिलेबस को लेकर तैयार किया ड्रॉफ्ट

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jan 10, 2020

INC prepared draft regarding new syllabus

INC prepared draft regarding new syllabus

सतना. अब देशभर के आट्र्स, कॉमर्स व मैथ से 12वीं पास करने वाले छात्र भी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेंगे। बीएससी नर्सिंग बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग के नए सिलेबस को लेकर इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग ने ड्राफ्ट तैयार कर वेबसाइट पर डाल दिया है।

न्यूनतम 50 अंक अनिवार्य
2021 में सिलेबस में होने वाले बदलाव के साथ ही टेस्ट का पैटर्न भी जारी कर दिया है। टेस्ट में एप्टीट्यूड फ ॉर नर्सिंग से 10, जनरल साइंस से 50, जनरल नॉलेज से 20, अंग्रेजी से 10, जनरल एबिलिटी से 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। टेस्ट में सफ ल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।


अब तक साइंस के छात्रों को मिलता था मौका

अभी 4 साल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में फि लहाल 12वीं साइंस, फि जिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी से पढ़ाई करने वाले छात्र का ही एडमिशन होता है। अब नए नियम लागू होने के बाद वे सभी छात्र छात्राएं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे, जिन्होंने किसी भी संकाय में 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक हासिल किया हो। इसके बाद इंट्रेंस टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर नर्सिंग में एडमिशन मिलेगा।

आट्र्स और कॉमर्स वाले छात्रों के लिए 60 घंटे की एक्स्ट्रा क्लास
बीएससी नर्सिंग कोर्स में आट्र्स और कॉमर्स स्ट्रीम वाले छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उनके लिए सत्र में अलग से 60 घंटे का एक्स्ट्रा लेक्चर आयोजित किया जाएगा। इसमें उन्हें 12वीं साइंस के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक की जानकारी दी जाएगी। नए ड्राफ्ट में तैयार सिलेबस में शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान की पढ़ाई अवधि को कम करने का फैसला लिया गया है।