
Information about the bundle of cigarettes, the biscuit cartoon
सतना. बिना इ वे बिल के पन्ना से चलकर सतना पहुंचा एक ट्रक सामान सेंट्रल एक्साइज व राज्य कर विभाग की टीम में जब्त किया है। मुखिविर की सूचना शाम पांच बजे राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने विश्वासराव सब्जी मंडी भैसाखाना के पास खड़े ट्रक में दविश देते हुए ट्रक चालक से जीएसटी एवं इ वे बिल के कागज मागे, लेकिन चालक व व्यापारी ट्रक में लोट किसी भी समान के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। व्यापारी पर जीएसटी चोरी का मामला दर्ज करते हुए सामग्री से लोड ट्रक सिटी कोतवारी थोने में खड़ा करा दिया गया।
राज्य कर विभाग की टीम ने ट्रक में लोड सामग्री को ट्रक से उतार कर उसकी जांच की। जिसमें 75 कार्टून बिस्किट, 15 कार्टून साबून, 15 कार्टून मैगी तथा साबून के बीच छिपा कर रखी गई एक कार्टून सिगरेट जब्त की गई। देर रात तक राज्य कर विभाग के अधिकारी कर्मचारी सामग्री का मूल्य निकालने में जुटे रहे। माल की जब्ती बनाने के बाद उसे व्यापारी के सुपुर्द कर दिया गया। राज्य कर विभाग के एक अधिकारी ने बताया की जब्त सामग्री का अभी मूल्य तय नहीं किया गया। शनिवार को व्यापारी ने ट्रक में लोड सामग्री के जीएसटी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। उसके द्वारा रिकार्ड दिखाने के बाद ही टैक्स चोरी का ममला दर्ज करते हुए जुर्माना राशि अधिरोपित की जाएगी।
मूल्य का आधा देना होगा टैक्स
अधिकारियोंं ने बताया की जब्त कार्टून में पांच एवं दस रुपए मूल्य वाले पैकेट है। जिनका मूल्य तय करने के बाद यदि व्यापरी जीएसटी से संबंधित कागज प्रस्तुत नहीं करेगा तो उसके खिलाफ जब्त सामग्री के कुल मूल्य का आधा अथवा जीएसटी दर का दो गुना टैक्स अधिरोपित किया जाएगा।
Published on:
12 May 2019 07:04 am

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
