30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनार्दनपुर के जंगल में चली जेसीबी, 5 हैक्टेयर वनभूमि अतिक्रमणमुक्त

वन भूमि से हटाए 50 अवैध निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
JCB in the forest of Janardanpur, 5 hectares of forest land encroached

JCB in the forest of Janardanpur, 5 hectares of forest land encroached

सतना. वन परिक्षेत्र सतना अंतर्गत जनार्दनपुर बीट के कक्ष क्र.आरएफ-759 की वन भूमि में अतिक्रमण कर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाते हुए वन विभाग ने ५ हैक्टेयर से अधिक जमीन अतिक्रमणमुक्त करा ली है। वनक्षेत्राधिकारी अरुण शुक्ला के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र सतना, उचेहरा, नागौद के वन अधिकारी, राजस्व व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में वनभूमि में अवैध निर्माण कर बनाए गए कच्चे व पक्के मकानों पर जेसीबी चलाते हुए 50 निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

मंगलवार की दोपहर दलबल के साथ जनार्दनपुर पहुंची वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। मकान बनकर रह रहे परिवारों ने कार्रवाई का विरोध किया। इससे विवाद की स्थिति बनी लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने अतिक्रमणकारियों की नहीं चली और जेसीबी के पंजे ने सभी निर्माण धराशायी कर दिए। कार्रवाई में नागेन्द्र त्रिपाठी नायब तहसीलदार रामपुर, उप निरीक्षक थाना रामपुर एपी मिश्रा, वनपाल मोहम्मद शेखरजा, भारत सिंह नागर, सुंदर देवी, कविता बागरी, बृजेन्द्र मिश्रा, जितेन्द्र द्विवेदी, नरेन्द्र पयासी सहित वन रक्षकों का विशेष योगदान रहा।