21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले केजरीवाल- मामा पर भरोसा मत करना, चाचा आ गया है

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विंध्य की धरा से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। सतना में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में उन्होंने मप्र की जनता को 10 गारंटी दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 'मामा पर भरोसा मत करना, चाचा आ गया है'। कहा, हम मेनीफेस्टो बनाकर भूल नहीं जाते, हमारी एक-एक गारंटी पूरी होती है। अन्य दलों की तरह एक दूसरे को गालियां नहीं देते, हम आम आदमी की बात करते हैं...

4 min read
Google source verification
kejriwal.jpg

सतना। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विंध्य की धरा से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। सतना में आयोजित कार्यकर्ता संवाद के जरिए उन्हाेंने मप्र की जनता को 10 गारंटी दी। केजरीवाल ने 9 गारंटी गिनाईं, लेकिन 10वीं गारंटी पर कहा कि यह किसानों और आदिवासियों के लिए है। इसे अभी घोषित नहीं करेंगे। अगली बार ऐलान करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे।

हम देश बनाने आए हैं, कमाने नहीं

उन्होंने कहा कि हम देश बनाने के लिए आए हैं। पैसे कमाने नहीं। मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में दिल्ली जैसी शिक्षा और हर मप्र वासी का मुफ्त और अच्छा इलाज ही हमारा लक्ष्य है। दिल्ली और पंजाब में हमने जो गारंटी दी, उसे पूरा किया। अब मप्र की बारी। उन्होंने अन्य दलों पर भी निशाना साधा। कहा, जबसे हमने गारंटी देना शुरू किया है, बाकी पार्टी वाले भी गारंटी की बात कर रहे हैं।

उनकी गारंटी झूठी, केजरीवाल की पक्की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने गारंटी दी थी कि 15 लाख सभी के खाते में डालेंगे, लेकिन पूरी नहीं हुई। उनकी गारंटी झूठी है और केजरीवाल की गारंटी पक्की। केजरीवाल सिर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी होगी। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे।

सीएम शिवराज पर कटाक्ष

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए एक नई लाइन देने की कोशिश की। खुद को प्रदेशवासियों का बेटा, भाई और चाचा निरूपित करते हुए शिवराज पर कटाक्ष किया। कहा, अब मामा पर नहीं चाचा पर भरोसा करना। दिल्ली और पंजाब में हमने करके दिखाया है और मध्यप्रदेश में मौका मिला तो यहां भी करके दिखाएंगे।

केजरीवाल सर कटा देगा, लेकिन गारंटी पूरी होगी

सतना से आम आदमी पार्टी की गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा कि केजरीवाल की गारंटी का मतलब है कि केजरीवाल सर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी होगी। चुनावों में नैतिकता पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आने पर अन्य दल एक दूसरे को गालियां देते हैं, उल्टा सीधा बोलते हैं। हम गाली गलौज करने नहीं आते। हम आम आदमी की बात करते हैं।

आप की 10 गारंटी

1. बिजली बिल शून्य: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली-पंजाब में 300 यूनिट तक की बिजली के बिल शून्य आते हैं। न कोई सरचार्ज न कुछ अन्य लगता। मध्यप्रदेश में भी हम बिजली फ्री करेंगे। नवंबर तक के सारे पुराने बिल माफ करेंगे।

2. बेहतर स्कूल और पक्के शिक्षक: जैसे मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देता हूं, वैसी ही आपके बच्चों को भी मिलेगी। दिल्ली में सरकारी स्कूलों को इतना बेहतर बनाया कि चार लाख लोगों ने अपने बच्चों के नाम प्राइवेट स्कूल से कटवा दिए। कच्चे टीचरों को पक्का करेंगे। शिक्षकों से शिक्षा के अलावा कोई काम नहीं कराया जाएगा। अभी यहां के स्कूलों की हालत खस्ता है।

3. मुफ्त और अच्छा उपचार: दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों से बेहतर बनाएंगे। यहां मरीजों का मुफ्त इलाज तो होगा ही उन्हें मुफ्त दवाइयां और जांच भी होगी। साधारण बीमारियों के लिए मोहल्ले क्लीनिक खोले जाएंगे। इन सभी जगह कोई कार्ड नहीं लगेगा। अपोलो मैक्स से भी बेहतर अस्पताल बनाएंगे।

4. हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीना: रोजगार की गारंटी देंगे। दिल्ली में 2 लाख तो पंजाब में 31 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है। हमारी नीयत साफ है। मप्र में भी हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार हर माह देंगे। सरकारी नौकरी में कोई रिश्वत नहीं लगेगी।

5. भ्रष्टाचार पर लगाम: यहां सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। हमने पंजाब में 300 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा। बडे़ और पुराने मंत्री भी जेल में है। प्रदेश में भी भ्रष्टाचार बंद करने की गारंटी देते हैं।

6. घर बैठे होगा काम: केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज लोग अपने काम के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाते हुए थक जाते हैं। दिल्ली में टोल फ्री नंबर शुरू है। इस नंबर पर फोन करने के बाद अधिकारी लोगों के घर जाकर कार्ड बनाते हैं। वहां सरकार लोगों के घर काम करने जाती है। मध्यप्रदेश में भी यही होगा।

7. तीर्थयात्रा: दिल्ली में 73 हजार बुजुर्गों को ट्रेन के जरिए एसी में तीर्थ यात्रा के लिए भेज चुके हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश के हर बुजुर्ग को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।

8. सीमा पर शहीद होने वाले को 1 करोड़: केजरीवाल ने कहा कि पुलिस वाले ड्यूटी पर शहीद हो जाते हैं। सैनिक शहीद होते हैं। सीमा पर शहीद होने वालों को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।

9. सबको पक्की नौकरी: सरकारी नौकरियों में संविदा कल्चर पर सीधा निशाना साधा। कहा, बहुत से कर्मचारी ठेके पर काम कर रहे हैं। हक के लिए आंदोलन करते हैं, रोज डंडे खाते हैं। ऐसे सभी कर्मचारियों को हम पक्का करेंगे।

अंतिम गारंटी अगली बार

10वीं गारंटी पर केजरीवाल ने कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि यह गारंटी किसानों और आदिवासियों के हितों की बेहतरी की है। अभी इसकी घोषणा नहीं कर रहे हैं। इस गारंटी पर काम चल रहा है। इसका ऐलान अगली बार करेंगे।