12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना कोतवाली में पदस्थ रहीं लेडी SI का वीडियो वायरल, सुनें किस तरह कथित पत्रकार को सुनाई खरी-खोटी

सतना कोतवाली में पदस्थ रहीं लेडी SI का वीडियो वायरल, सुनें किस तरह कथित पत्रकार को सुनाई खरी-खोटी

2 min read
Google source verification
Lady SI posted in Satna Kotwali how alleged journalist heard

Lady SI posted in Satna Kotwali how alleged journalist heard

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर अंतर्गत कोतवाली थाने में पदस्थ रही एक लेडी एसआई का वीडियों वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसआई एक कथित पत्रकार को खरी-खोटी सुना रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये वायरल वीडियो में जो एसआई दिख रही है वह संगीता सिंह है। जो वर्ष 2013 में कोतवाली थाने पर तैनात थी। इन दिनों उनकी पोस्टिंग सागर जिले है। जहां एक कथित पत्रकार को भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर पुलिसिया रौब दिखा दिया।

ये भी पढ़ें: अपहृत किसान सकुशल 100 घंटे बाद पहुंचा अपने घर

ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन करते समय सिंगरौली में हुआ बड़ा हादसा, मयार नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

दरअसल, बुधवार की रात सतना के सोशल मीडिया ग्रुपों में एक पुलिस अधिकारी द्वारा गलती से दो वीडियो शेयर किए गए। फिर जैसे ही अधिकारी को पुलिस के रौब दिखाने वाले वीडियो की गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने डिलीट कर दिया।

patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये भी पढ़ें: रातों-रात करोड़पति हुआ पन्ना का मजदूर, उथली हीरा खदान में मिला 30 कैरेट का हीरा

इसी दौरान कई मीडिया कर्मियों ने उसका प्रिंट शार्ट और वीडियों को डाउन लोड कर लिया था। एक मीडिया कर्मी ने पुलिस अधिकारी से वीडियो के संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यह बाहर का वीडियो है। दूसरे दिन मीडिया कर्मियों के बीच में ये वीडियो चर्चा का विषय रहा।

ये भी पढ़ें: भोपाल नाव हादसे से दुखी हुए पीएम मोदी, बोले- मैं मृतकों के परिजनों के साथ

कौन है लेडी एसआई
सभापुर थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि जिस लेडी एसआई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। वह सतना के कोतवाली थाने में उप निरीक्षक के रूप में कार्य कर चुकी है। इन दिनों वह सागर जिले में पदस्थ है। कथित पत्रकार ने उप निरीक्षक संगीता सिंह के बारे में लगत खबर का प्रकाशन किया था। इसलिए खरी-खोटी सुनाई थी।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन पर दर्दनाक हादसे को लेकर पीड़ितों ने कही ऐसी बात