1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

सतना शहर में 80 घंटे से तेंदुए की दहशत, पकड़ने में नाकाम वन विभाग

वन विभाग की टीम ट्रैंकुलाइज करने सुबह से फिर शुरू किया रेस्क्यू, रविवार को 4 बार दिखा पर जाल में नहीं फंसा

Google source verification

सतना। शहर में पिछले 80 घंटे से तेंदुए की दहशत बरकरार है। रविवार की सुबह से रात तक तेंदुआ वन विभाग की टीम को करीब 10 घंटे तक छकाता रहा, लेकिन पकड़ में नहीं आया। खाली पड़े मैदान में झाड़ियों के बीच छिपे तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए जैसे ही वन विभाग की टीम आगे बढ़ी, पलक झपकते ही वह बाउंड्री पार कर 500 मीटर दूर दूसरी छोर पर पहुंच गया। वन विभाग की टीम पुन: जब दूसरे छोर पर पहुंची तो लगभग 4.40 बजे तेंदुआ पुन: पुराने वाले स्थान पर पहुंच गया। जेसीबी की मदद से वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने का मौका तलाश रही थी, लेकिन एक बार भी ट्रैंकुलाइज करने की मोहलत टीम को नहीं मिली। रात 8.30 बजे तक वन विभाग की टीम तेंदुए की सर्चिंग में जुटी रही। सोमवार को वन विभाग की टीम ने फिर रेस्क्यू शुरू किया। हालांकि तेंदुआ नजर नहीं आया।

रविवार से अब तक ऐसे चला रेस्क्यू
रविवार की सुबह आदर्श नगर में नव निर्माणाधीन मकान के बाहर काम कर रहे मिस्त्री मोहन ने खाली मैदान में तेंदुए को बैठा देखा। इसकी सूचना उसने घर के मालिक को दी। कंट्रोल रूम के माध्यम से आदर्श नगर में सुबह 10 बजे तेंदुए के मूवमेंट की खबर मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंच गई। काॅलोनी के खाली मैदान में झाड़ियों के बीच छिपा तेंदुआ सभी की नजरों से ओझल था। काफी इंतजार के बाद जब वह किसी की नजर में नही आया तब झाड़ियों की सफाई के लिए जेसीबी बुलाई गई। दो जेसीबी मशीनों की मदद से झाड़-झंखाड़ की साफ सफाई के साथ रेस्क्यू टीम ट्रेंकुलाइज करने के लिए तैयार हुई। लगभग 3 बजे झाड़ियों के बीच से जैसे ही तेंदुआ निकला, वैसे ही लोगों ने शोर मचाया और पलक झपकते ही वह उत्तर दिशा की ओर 500 मीटर दूर दूसरे प्लाॅट में जा पहुंचा। वन विभाग की टीम दूसरे छोर में पहुंचकर फिर रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटी। काफी देर बाद सफलता मिलने की उम्मीद दिखी, लेकिन जैसे ही ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास हुआ, वैसे ही 4.40 बजे फिर तेंदुआ लंबी दौड़ लगाते हुए दक्षिण दिशा यानी पुराने स्थान पर पहुंच गया। सोमवार को फिर वन अमले ने रेस्क्यू शुरू किया। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ से बाहर रहा।
शाम 6.30 बजे दीवार फांदकर झाड़ियों में छिपा
रविवार को जब तेंदुआ पुराने वाले प्लाॅट में आया तो झाड़-झंखाड़ के बीच फिर खोजबीन शुरू हुई। वन विभाग के एसडीओ डॉ लाल सुधाकर सिंह की गाड़ी में रेस्क्यू टीम के डॉ राजेश तोमर और बीट गार्ड कलीम ट्रैंकुलाइज गन लेकर सवार हुए। तेंदुए को बेहोश करने के लिए मौका की तलाश करती टीम गाड़ी को झाड़ियों के बीच लेकर पहुंची, लेकिन किनारे एक कोने में दुबके तेंदुए ने कोई भी हलचल नहीं की। तब पुन: जेसीबी की मदद ली गई और झाड़ियां साफ करने का सिलसिला शुरू हुआ। एक ओर से झाड़ियां हटाने के बाद जब जेसीबी ने दूसरे कोने में झाड़ हटाया तो तेंदुआ दिखा और बाउन्ड्री पर चढ़कर आसानी से दीवार फांद गया। बाहर खड़े लोग भागने का प्रयास किए पर जब तेंदुआ बाहर वहीं पर झाड़ियों में ही घुस गया तो टकटकी लगाकर सब देखने लगे कि कहीं नजरों से ओझल न हो जाए।
सुबह से शाम तक छतों पर लगा रहा मजमा
आदर्श नगर स्थित खाली प्लॉट में तेंदुए को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई। घरों की छत, बालकनी और खिड़कियों से तेंदुए की एक झलक पाने के लिए लोगों ने सुबह से लेकर शाम तक का समय बिता दिया। घर की छतों पर जैसे सुबह भीड़ का नजारा था, शाम को उससे कहीं ज्यादा लोगों की भीड़ दिखी। हालांकि रेस्क्यू स्थल, छतों पर मौजूद भीड़ के शोरगुल ने वन विभाग की कार्रवाई में खलल डालने का काम किया है।

29 की रात से शहर में घूम रहा
जंगल से शहर की ओर रुख करने वाले तेंदुए का मूवमेंट 29 सितंबर से देखने को मिल रहा है। बांधवगढ़ कॉलोनी में राकेश खत्री के घर की बाउन्ड्री से छलांग लगाते हुए काॅलोनी के चक्कर काटने के साक्ष्य मिले थे। दूसरे दिन शनिवार को निर्मन की मदद से तेंदुए को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। रविवार की सुबह आदर्श नगर में एक घर के बाहर मिस्त्री ने तेंदुए को देखा, जिसके बाद वन विभाग को सही जानकारी मिली।
वन कर्मियों की लगी ड्यूटी
वन विभाग के एसडीओ डॉ लाल सुधाकर सिंह ने बताया कि आदर्श नगर के साथ शहर के अन्य मोहल्लों में भी रात व सुबह-सुबह अकेले न निकलने के लिए अलर्ट किया गया है। आदर्श नगर पर नजर बनाए रखने के लिए 6 वन कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। अगर कहीं भी तेंदुआ दिखे तो तत्काल 9425922078 नंबर पर शहरवासी भी सूचित कर सकेंगे।