scriptLok Sabha Election 2024 : किसके हाथ लगेगी सतना की सत्ता की चाभी, बीजेपी,कांग्रेस और बसपा में जबरदस्त मुकाबला | Lok Sabha Election 2024 satna lok sabha seat voting result date election schedule | Patrika News
सतना

Lok Sabha Election 2024 : किसके हाथ लगेगी सतना की सत्ता की चाभी, बीजेपी,कांग्रेस और बसपा में जबरदस्त मुकाबला

Satna Loksabha Seat : एमपी के सतना जिले में दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। शनिवार से आचार संहिता लागू हो चुकी है।

सतनाMay 23, 2024 / 08:56 pm

Himanshu Singh

satna__loksabha_seat_.jpg

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।इसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। पूरे देश आचार संहिता लागू हो गई है। शेड्यूल के मुताबिक सतना में दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे। बीजेपी की ओर से सतना लोकसभा सीट से गणेश सिंह मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू मैदान में होंगे। इधर बसपा ने दांव खेलते हुए सतना लोकसभा सीट का मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। बसपा की ओर से नारायण त्रिपाठी मैदान में हैं। सतना जिले मेें 60.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

 
मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा और इन सभी तारीखों पर प्रदेश की अलग अलग सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि सतना लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।


वर्तमान सांसद गणेश सिंह भाजपा
भाजपा ने फिर गणेश सिंह को बनाया उम्मीदवार
लगातार चार बार से सांसद हैं गणेश सिंह
2004,2009,2014,2019 में जीते चुनाव
1998 से भाजपा का गढ़ है सतना लोकसभा सीट
1996 में बसपा ने सीट पर दर्ज की थी जीत
1996 बसपा के सुखलाल कुशवाहा ने जीता था चुनाव
1991 में आखिरी बार कांग्रेस को सतना सीट पर मिली थी जीत
1991 में अर्जुन सिंह बने थे कांग्रेस की टिकट पर सांसद

Hindi News/ Satna / Lok Sabha Election 2024 : किसके हाथ लगेगी सतना की सत्ता की चाभी, बीजेपी,कांग्रेस और बसपा में जबरदस्त मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो