
चुनाव आयोग एक तरफ जहां निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की बात कह रहा है लेकिन लगता है कि भाजपा प्रत्याशी की मंशा कुछ और ही है। बात सतना सांसद और भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह की हो रही है जिन्होंने कुछ महीनों पहले ही विधानसभा चुनावों में हार का स्वाद चखा है और अब वो हर हाल में लोकसभा का चुनाव जीतना चाहते हैं। जीत के लिए वो शस्त्र यानी की हथियार चलाने की तक छूट दे रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि खुद गणेश सिंह कह रहे हैं और उनका ये कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सतना सांसद व भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गणेश सिंह जो कह रहे हैं वो चुनाव आयोग की मंशा पर पलीता लगाने जैसा है। दरअसल गणेश सिंह वीडियो में साफ साफ कहते नजर आ रहे हैं कि साम-दाम-दंड-भेद-अस्त्र-शस्त्र का इस्तेमाल करो लेकिन मुझे बूथ जिताओ। ये वीडियो सतना जिले की नागौद विधानसभा की उचेहरा तहसील का बताया जा रहा है जहां शुक्रवार को गणेश सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
सतना लोकसभा सीट से मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 में गणेश सिंह और सिद्धार्थ कुशवाहा एक बार फिर से लोकसभा में आमने-सामने होने जा रही है। सतना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू ने जीत हासिल की थी। वहीं वर्तमान सांसद गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखा था। बता दें कि, सतना लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है और नतीजे 4 जून को आएंगे।
Published on:
17 Mar 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
