31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत देते ही मिली मूल्यांकन की फाइल, सेल्समैन को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो घर से भागा उपयंत्री

लोकायुक्त पुलिस की सतना में कार्रवाई: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर ने मेड़ बंधान का भुगतान कराने के लिए मांगी थी रिश्वत

2 min read
Google source verification
Lokayukta Raid on rural mechanical service Engineer in Satna

Lokayukta Raid on rural mechanical service Engineer in Satna

सतना। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में पदस्थ उपयंत्री ने रोजगार गारंटी योजना से कराए गए मेड़ बंधान का मूल्यांकन कर भुगतान कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उपयंत्री के कहने पर जब शिकायतकर्ता एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचा तो रिश्वत की रकम देेते ही उसे स्वीकृत फाइल मिल गई। इस बीच लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। इसकी भनक लगते ही घर में मौजूद इंजीनियर भाग निकला। जिसे रास्तेे में घेरकर लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: जेल प्रबंधन का दोहरा रवैया: शेरा को 21 दिन की काल कोठरी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी प्रदीप सिंह को दी बैरक

यह है मामला
जैतवारा थाना क्षेत्र के किटहा गांव के पवन कुमार पाण्डेय (26) पुत्र रामनाथ ने बताया, बब्बा रामनिवास पाण्डेय के नाम पर दर्ज जमीन में रोजगार गारंटी योजना के तहत मेड़ बंधान का काम मई में शुरू होकर जून में पूरा करा लिया गया। मेड़ बंधान के दो मस्टररोल तो उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय ने पास कर दिए जबकि तीसरे में फाइल अटका दी। बकौल, पवन उसके बड़े पिता श्रवण कुमार पाण्डेय व रामनिवास के नाम की जमीन की फाइल अटकी थी। इसका करीब एक लाख 10 हजार रुपए भुगतान कराना था। इसी के लिए उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसी तरह बात 15 हजार रुपए में तय हुई।

ये भी पढ़ें: न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले के बाद मैहर किला से चंदन के पेड़ काट ले गए चोर, किसी को नहीं लगने दी भनक

करही रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा
फरियादी पवन का कहना है कि जब उसने रिश्वत की रकम राहुल को दी तो राहुल ने ही उसे स्वीकृत की हुई फाइल पकड़ाई। इस बीच लोकायुक्त टीम ने राहुल को पकड़ लिया। इसकी भनक उपयंत्री को लगी तो वह घर छोड़ भाग रहा था। जिसे लोकायुक्त टीम ने करही रोड से घेराबंदी कर पकड़ा। वहां से उपयंत्री को उसके अटल नगर पतेरी स्थित आवास पर लाया गया जहां जांच कार्रवाई शुरू की गई। लोकायुक्त टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर कार्रवाई कर रही है।

मेडिकल स्टोर में देना रकम
शिकायतकर्ता पवन ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त रीवा में की थी। इसके बाद शिकायत की पुष्टि की गई और फिर रिश्वत की रकम देने के लिए उपयंत्री को फोन किया। उपयंत्री पाण्डेय ने कहा कि वह मझगवां तरफ हैं इसलिए पतेरी मोड़ के पास ऋतुराज मेडिकल स्टोर में एक लड़का मिलेगा उसे रकम देना है। पवन सीधे मेडिकल स्टोर पहुंचा, जहां राहुल विश्वकर्मा नाम का लड़का दुकान में मिला तो उसने उससे बात की। इसके बाद राहुल ने अपने फोन से उपयंत्री पाण्डेय को पवन के बारे में बताया।

उपयंत्री अदालत में पेश
लोकायुक्त डीएसपी डीके पटेल ने बताया कि रिश्वत की रकम लेने वाले मेडिकल स्टोर सेल्समैन राहुल विश्वकर्मा व जनपद पंचायत मझगवां के उपयंत्री राजकुमार पाण्डेय को अदालत में पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि फोन रेकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।