
सिरफिरे ने शादीशुदा महिला को चाकू से गोदा, फिर पति पर फेंका बम, खुद भी हुआ घायल
मध्य प्रदेश के सतना जिले के अंतर्गत आने वाले सिविल लाइन थाना इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में एक युवक अचानक घुस आया और महिला पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने इसी पर बस नहीं किया। उसने घर में मौजूद दंपत्ति पर देसी बम से हमला भी कर दिया। बम से किए गए हमले में महिला और उसका पति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, आरोपी भी बम की चपेट में आकर घायल हुआ है। बम की आवाज गूंजने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
आपको बता दें कि, सतना के महादेवा मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई, जब यहां स्थित एक घर से लोगों को तेज धमाके की आवाज आई। क्रिस्तु कला स्कूल के पीछे ये धमाका हुआ, जिसके बाद इलाके में चीखपुकार मच गई। बताया जा रहा है कि, यहां एक नकाब पोश आरोपी अचानक माधवी कोरी के घर में घुसा और ताबड़तोड़ उसपर चाकू से कई हमले कर दिए। पत्नी की चीखें सुनकर जब दूसरे कमरे से उसका पति छविलाल पहुंचा तो आरोपी ने छविलाल पर देसी बम फेंक दिया, जिसकी चपेट में आने से छविलाल के साथ साथ आरोपी खुद भी घायल हो गया।
बम फेंका, लेकिन खुद भी चपेट में आ गया आरोपी
बम के हमले से छविलाल 70 फीसदी तक झुलस गया है, जबकि उसकी पत्नी माधवी कोरी भी उसकी चपेट में आई है। साथ ही, चाकू के हमले से भी उसे गंभीर चोटें आई हैं। वारदात को अंजाम देने वाला नकाबपोश भी बम की चपेट में आकर घायल हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।
हमले में सामने आया छेड़छाड़ का एंगल
हालांकि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर सतना सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि, आरोपी रीवा का रहने वाला है और उसका नाम राजेश दाहिया है। आरोपी बीते कई महीनों से महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, जिससे तंग आकर पिछले हफ्ते ही पति - पत्नी रीवा छोड़कर सतना आ गए थे और यहां एक किराए के मकान में रहने लगे थे। इसी दौरान आरोपी को महिला की लोकेशन सतना में मिल गई, जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
27 May 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
