
कलेक्टर रानी बाटड़ ने बैठक के दौरान मोबाइल चलाने वाले अधिकारियों पर की कार्रवाई (सोर्स: डीएम मैहर एक्स हैंडल फोटो)
major action: मैहर जिला कलेक्टर रानी बाटड़ ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मोबाइल चलाने पर चार अधिकारियों का एक दिन का वेतन काट दिया। कलेक्टर बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं महिला बाल विकास की संयुक्त योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं।
उन्होंने इस दौरान मोबाइल में व्यस्त नजर आए अमरपाटन, रामनगर परियोजना की तीन सुपरवाइजर और एक ब्लाक कोआर्डिनेटर को बैठक से बाहर कर दिया।उनका एक दिन का वेतन भी काट दिया। इन सुपरवाइजरों में शुभता सोनुने, पुष्पा सिंह रामनगर और अमरपाटन की डाली वर्मा शामिल हैं। कलेक्टर ने एएनसी रजिस्ट्रेशन और संस्थागत डिलीवरी में गत वर्ष की तुलना में गिरावट पर असंतोष जता अमरपाटन व रामनगर के बीपीएम को नोटिस भी थमाया।
अमरपाटन के स्वास्थ्य सुपरवाइजर, मुकुंदपुर और रामनगर के सरिया के सुपरवाइजर की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। ये अधिकारी आंकडे संकलित कर पोर्टल में फीड नहीं कर रहे थे। तीन विकासखण्ड वाले छोटे से जिले में मानीटरिंग नहीं कर पाने पर डीपीएम को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
रूबेला टीकाकरण में गैप टीकाकरण की समीक्षा में रूबेला एमआर-1 और एमआर-2 के बीच 2 प्रतिशत का गैप मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए मोबेलाइजेशन करें और आशा के माध्यम से ट्रेकिंग कर हर बच्चे को टीकाकरण कराएं। पोषण पुनर्वास केन्द्र से जुड़ी सही इंट्री नहीं करने पर रेखा सिंह का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश का सीजन शुरू हो रहा है। कुओं, हैण्डपप एवं पेयजल स्त्रोतों का ब्लीचिंग और क्लोरीनेशन कराये। गत वर्ष की तरह उल्टी-दस्त की बीमारी की घटना होने पर इस बार कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पका नाश्ता नहीं मिलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्वसहायता समूहों को बदलने के निर्देश भी दिए। छोटे स्थानों में लग रहे आंगनवाडी केन्द्रों को पर्याप्त जगह वाले भवन किराये पर लेकर स्थानांतरित करने को भी कहा।
Published on:
05 Jun 2025 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
