28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम मैडम के सामने मोबाइल चलाना पड़ा महंगा, अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई!

major action: मैहर की कलेक्टर रानी बाटड़ ने बैठक के दौरान मोबाइल इस्तेमाल कर रहे चार अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। बैठक में कई लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Akash Dewani

Jun 05, 2025

Maihar Collector Rani Batad has taken major action against officers using mobile during the meeting in MP

कलेक्टर रानी बाटड़ ने बैठक के दौरान मोबाइल चलाने वाले अधिकारियों पर की कार्रवाई (सोर्स: डीएम मैहर एक्स हैंडल फोटो)

major action: मैहर जिला कलेक्टर रानी बाटड़ ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मोबाइल चलाने पर चार अधिकारियों का एक दिन का वेतन काट दिया। कलेक्टर बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं महिला बाल विकास की संयुक्त योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं।

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

उन्होंने इस दौरान मोबाइल में व्यस्त नजर आए अमरपाटन, रामनगर परियोजना की तीन सुपरवाइजर और एक ब्लाक कोआर्डिनेटर को बैठक से बाहर कर दिया।उनका एक दिन का वेतन भी काट दिया। इन सुपरवाइजरों में शुभता सोनुने, पुष्पा सिंह रामनगर और अमरपाटन की डाली वर्मा शामिल हैं। कलेक्टर ने एएनसी रजिस्ट्रेशन और संस्थागत डिलीवरी में गत वर्ष की तुलना में गिरावट पर असंतोष जता अमरपाटन व रामनगर के बीपीएम को नोटिस भी थमाया।

अमरपाटन के स्वास्थ्य सुपरवाइजर, मुकुंदपुर और रामनगर के सरिया के सुपरवाइजर की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। ये अधिकारी आंकडे संकलित कर पोर्टल में फीड नहीं कर रहे थे। तीन विकासखण्ड वाले छोटे से जिले में मानीटरिंग नहीं कर पाने पर डीपीएम को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- नाबालिग निगल गई ऑल पिन, डॉक्टरों ने कर दिया चमत्कार! देखें वीडियो

रूबेला टीकाकरण को लेकर दिए निर्देश

रूबेला टीकाकरण में गैप टीकाकरण की समीक्षा में रूबेला एमआर-1 और एमआर-2 के बीच 2 प्रतिशत का गैप मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के लिए मोबेलाइजेशन करें और आशा के माध्यम से ट्रेकिंग कर हर बच्चे को टीकाकरण कराएं। पोषण पुनर्वास केन्द्र से जुड़ी सही इंट्री नहीं करने पर रेखा सिंह का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

कुओं, हैण्डपप को करने का भी आदेश

कलेक्टर ने कहा कि बारिश का सीजन शुरू हो रहा है। कुओं, हैण्डपप एवं पेयजल स्त्रोतों का ब्लीचिंग और क्लोरीनेशन कराये। गत वर्ष की तरह उल्टी-दस्त की बीमारी की घटना होने पर इस बार कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पका नाश्ता नहीं मिलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्वसहायता समूहों को बदलने के निर्देश भी दिए। छोटे स्थानों में लग रहे आंगनवाडी केन्द्रों को पर्याप्त जगह वाले भवन किराये पर लेकर स्थानांतरित करने को भी कहा।