31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले के बाद मैहर किला से चंदन के पेड़ काट ले गए चोर, किसी को नहीं लगने दी भनक

पुलिस ने जताई बाहरी गिरोह होने की आशंका, संदिग्धों से पूछताछ में नहीं मिला सुराग

2 min read
Google source verification
Maihar Heritage Palace Qila Sandalwood tree theft in maihar

Maihar Heritage Palace Qila Sandalwood tree theft in maihar

सतना। चंदन चोरों ने फिर मैहर पुलिस को चुनौती दे डाली। पांच दिन में चंदन का पेड़ चोरी होने की दूसरी वारदात मैहर में हुई है। इस बार मैहर किला ब्रज विलास पैलेस में लगे चंदन के चार पेड़ बदमाशों ने रातों रात काट लिए। इसके पहले न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश यादव के बंगले से चंदन का पेड़ चोरी हुआ था। गौर करने की बात है कि चोर सबसे महफूज मानी जाने वाली जगहों पर वारदात कर गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस भी घटना की सूचना मिलने के बाद लकीर पीट रही है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात किला मैहर ब्रज विलास पैलेस के परिसर से चंदन के चार पेड़ काट कर चोरी कर लिए गए। इसकी शिकायत किला मैहर से अक्षयराज सिंह की ओर से की गई है। शिकायत पर चोरी का मुकद्मा कायम करते हुए पुलिस जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: रिश्वत देते ही मिली मूल्यांकन की फाइल, सेल्समैन को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो घर से भागा उपयंत्री

रेकी के बाद चोरी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि चंदन के पेड़ चोरी करने में बाहरी गिरोह का होने की आशंका है। यह गिरोह पहले रेकी करते हुए यह पता लगाता है कि कहां कहां चंदन के पेड़ लगे हैं। इन्हें किस तरह चोरी किया जा सकता है। प्लान तय करने के बाद स्थानीय अपराधियों का सहारा लिया जाता है। कुछ रकम देते हुए स्थानीय चोरों की मदद से वारदात की जाती है। मैहर में लगातार दो घटनाओं के पहले भी इस इलाके से चंदन के पेड़ चोरी हुए हैं। मैहर के अलावा जसो, कोठी, सिंहपुर क्षेत्र में भी घटनाएं हुई हैं।

ये भी पढ़ें: जेल प्रबंधन का दोहरा रवैया: शेरा को 21 दिन की काल कोठरी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी प्रदीप सिंह को दी बैरक

पुलिस को खुली चुनौती
न्यायिक मजिस्ट्रेट और किला मैहर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। सबसे सुरक्षित इन दोनों स्थानों पर घटनाएं होना कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं। पुलिस की सतर्कता और कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले में चोरी के बाद चोरों ने किले में सेंध लगा दी। इसका मतलब भी साफ है कि चोर गिरोह चार दिनों तक मैहर में ही रहकर वारदात करता रहा और पुलिस को खबर ही नहीं हुई।