बड़ी खबर: मां शारदा के भक्तों की जेब होगी ढीली, जानिए MP सरकार क्या कर रही बदलाव
सतनाPublished: Apr 09, 2018 11:15:17 am
शारदा प्रबंध समिति ने बढ़ाई रोप-वे की दर, बच्चों के किराए में 25, बड़ों के किराए में 20 फीसदी तक वृद्धि


maihar mandir ropeway booking
सतना। मैहर स्थित त्रिकूट पर्वत में विराजीं मां शारदा के दर्शन के लिए भक्तों को रोप-वे से जाना काफी महंगा पडऩे वाला है। रोप-वे संचालक के प्रस्ताव पर मां शारदा देवी
मंदिर प्रबंध समिति ने रोप-वे यात्री किराए में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। बच्चों के किराए में 25 फीसदी तक वृद्धि की गई है। जबकि इतनी ज्यादा वृद्धि किया जाना किसी भी तरीके से उचित नहीं माना जा रहा है।