
Maihar Murderer
सतना. मैहर हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया। मुख्य आरोपी अच्छू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की मानें तो बच्चा हलवाई ने अच्छू को थप्पड़ मारा था। इसका बदला लेने के लिए उसने हत्या की। अच्छू ने पहले बच्चा की आंख में मिर्च पावडर झोंका और उसके बाद फायर शुरू कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और अच्छू फरार हो गया। इस हत्याकांड को मैहर थाने से चंद कदम की दूरी पर अंजाम दिया गया था। आरोपी को घर से गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। आइपीसी की धारा 302, 34 व 25/24 आम्र्स एक्ट में जेल भेज दिया गया। उसके साथी की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
घर से ही पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त की रात करीब 10 बजे बच्चा हलवाई (35) निवासी पुरानी आबकारी मैहर की हत्या हुई थी। इसमें मैहर के भाजपा नेता प्रिंस शर्मा के भाई अच्छू शर्मा का नाम आया। सोमवार की रात जब पुलिस को भनक लगी कि आरोपी अच्छू उर्फ रिषभ शर्मा पुत्र विजय शर्मा (19) बाहर भागने से पहले घर आया है, तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी। आरोपी को उसके ही घर से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल घर से ही बरामद कराई है।
शराब के लिए मांगे थे रुपए
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अच्छू ने बताया कि वह बच्चा से उधार में शराब लेता था। उधारी ज्यादा हो जाने पर 8 अगस्त को बच्चा ने उससे पैसा मांगा। नहीं देने पर विवाद करते हुए बच्चा ने थप्पड़ मार दिया। उससे बदला लेने की ठानी और मौके की तलाश में जुट गया।
चार घंटे किया इंतजार
13 अगस्त को बच्चा से बदला लेने के लिए आरोपी अच्छू अपने एक साथी के साथ मोटर साइकिल से शाम 6 बजे से बच्चा हलवाई का इंतजार कर रहा था। रात करीब 10 बजे जब बच्चा मैहर कोतवाली की ओर आया तो उसकी आंख में मिर्च झोंकते हुए अच्छू ने पिस्टल से गोली चला दी। बच्चा भागा तो फिर से गोली दागते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया। मौके पर ही मौत होने पर दोनों आरोपी भाग निकले थे।
कहीं भाई की हत्या का बदला तो नहीं !
इस हत्याकांड को लेकर दूसरी कहानी भी सामने आ रही है। पूरा मामला भाई की हत्या का बदला लेने से भी जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा कि करीब 12 साल पहले अच्छू के बड़े भाई संजय शर्मा की हत्या कर दी गई थी। लालू ताम्रकार व बच्चा हलवाई पर आरोप लगा था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद लालू ने पूरा मामला अपने ऊपर ले लिया और उसे 10 साल की सजा हो गई। बच्चा हलवाई बचा रहा। अच्छू और बच्चा के बीच दूरियां भी बनी थीं, लेकिन विगत 5 साल के दौरान शराब व सट्टा के अवैध कारोबार के कारण दोनों करीब आ गए। अच्छू के मन में बदले की भावना थी, लिहाजा उसने समय का इंतजार किया। १३ अगस्त को मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।
उचेहरा का ठाकुर कौन
मामले में दूसरा आरोपी उचेहरा का बताया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ के दौरान ठाकुर बताया गया है। जो पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। हालांकि पुलिस इस तथ्य को अभी स्पष्ट नहीं कर रही है। जांच लगातार चल रही है। माना जा रहा कि उसकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी।
Published on:
22 Aug 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
