21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मालगाड़ियों के बीच फंस गई यात्री ट्रेन, सहम गए कई यात्री

रेल अधिकारियों की बड़ी चूक, दो मालगाडिय़ों के बीच सेंटर लाइन में रोकी मेमू ट्रेन

2 min read
Google source verification

सतना

image

Manish Geete

May 04, 2022

satna1.png

सतना। कटनी से चलकर सतना आने वाली 06625 मेमू ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री उस समय सकते में आ गए जब मेमू यात्री गाड़ी को लगरगवां स्टेशन में दो मालगाडिय़ों के बीच सेंटर लाइन में रोक दिया गया। इससे लगरगवां स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों की इस लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

यात्रियों में हड़कंप

बताया गया कि यात्री गाड़ी के दोनों ओर प्लेटफॉर्म में मालगाडिय़ां खड़ी होने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर अपनी जान जोखिम में डाल प्लेटफॉर्म पहुंचे। कई यात्री मालगाड़ी निकलने का इंतजार करते नजर आए। इसकी जानकारी लगते ही क्षेत्रीय रेल प्रबंधक सतना आशीष रावलानी ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

आउटर में रोक सकते थे मेमू

रेलवे सूत्रों का कहना है कि यदि लगरगवां स्टेशन में दोनों प्लेटफॉर्म पर मालगाडिय़ां खड़ी थीं तो मेमू ट्रेन को आउटर में खड़ा करते हुए पहले मालगाड़ी को स्टेशन से रवाना करना चाहिए था। लेकिन, ऐसा करने की बजाय उप स्टेशन मास्टर ने मेमू ट्रेन को सेंटर पटरी से गुजरने का सिग्नल दे दिया।

उप स्टेशन मास्टर की लापरवाही

लगरगवां रेलवे स्टेशन में तीन पटरियां हैं। इनमें से स्टेशन में न रुकने वाली ट्रेनों को सेंटर पटरी से पास दिया जाता है, लेकिन मंगलवार को उप स्टेशन मास्टर में बड़ी तकनीकी चूक करते हुए कटनी-सतना मेमू ट्रेन के आने की सूचना पर स्टेशन में दोनों ओर प्लेटफॉर्म वाली पटरी पर मालगाडिय़ों को रोक दिया और मेमू ट्रेन को सेंटर पटरी से गुजरने का सिग्नल दे दिया। यदि मेमू ट्रेन का लगरगवां स्टेशन में स्टॉपेज न होता तो मामला ठीक था। लेकिन, उसका स्टॉपेज लगरगवां में होने के बाद भी सेंटर पटरी से निकलने का सिग्नल देना उप स्टेशन मास्टर में बड़़ी चूक की।