
Major Surgery at Satna Animal District Hospital of Singrauli Dog
सतना. पशु जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सिंगरौली से लाए गए एक कुत्ते की मेजर सर्जरी कर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जिला अस्तपाल स्थित पशु पालीक्लीनिक के चिकित्सकों ने शुक्रवार को रॉटवीलर नस्ल के डॉग के पैर का आपरेशन करते हुए उसकी टूटी हड्डी में प्लेट लगाकर उसे जोड़ दिया। लगभग ढाई घंटे चले आपरेशन में चिकित्सकों ने डॉग के अगले पंजे की सर्जरी करते हुए सिल्वर प्लेट लगाकर पैर की टूटी हड्डी को जोड़ दिया। आपरेशन के बाद डॉग पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।
कुत्ते की सर्जनी करने वाले पशु जिला अस्पताल पालीक्लीनिक के प्रभारी डा. बृहस्पति भारती ने बताया की सिंगरौली निवासी अंकित सिंह बघेल ने रॉटवीलर नस्ल का डॉग पाल रखा है। जिसके अगले पैर की हड्डी टूट गई थी। उन्होंने पहले सिंगरौली फिर रीवा पशु अस्पताल में कुत्ते का इलाज कराया। लेनिक वहां के चिकित्सक कुत्ते का आपरेशन करने को तैयार नहीं हुए। अंत में अंकित सिंह ने सतना पशु पालीक्लीनिक के चिकित्सकों से संपर्क किया।
अंकिन कुत्ते को लेकर शुक्रवार की शाम सिंगरौली से सतना पहुंचे। पालीक्लीनिक के इंचार्ज डां भारती ने कुत्ते का एक्सरे कराया। जिसमें उसके पैर की हड्डी टूटी दिखी। तब उन्होंने पशुपालक की सहमति से कुत्ते के पैर की सर्जरी कर हड्डी में प्लेट चढ़ाने का बड़ा निर्णय लिया। लगभग ढाई घंटे चले आपरेशन में चिकित्सक कुत्ते को नया जीवन देने में कामयाब रहे। आपरेशन में डा. बृहस्पति भारती, डा संदीप शुक्ला, गोलू,सुनील सहित उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
जिले में पहला आपरेशन
चूहे की सर्जरी कर उसके पेट से ट्यूमर निकाल कर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करने के बाद जिला अस्ताल के पशु चकित्सों ने कुत्ते के पैर का सफल आपरेशन कर एक और उपब्धि अपने नाम कर ली है। डॉ भारती ने बताया की जिले में जानवरों की टूटी हड्डी में स्क्रू प्लेट लगाकर उसे जोडऩे का यह पहला मामला है। कुत्ते के सफल आपरेशन से चिकित्सकों में इलाज के प्रति उत्साह बढ़ा है।
Updated on:
12 May 2019 12:19 pm
Published on:
12 May 2019 12:11 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
