29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली के कुत्ते की सतना पशु जिला अस्पताल में मेजर सर्जरी

पशु चिकित्सकों की बड़ी उपलब्धि,पहली बार आपरेशन कर जोड़ी टूटी हड्डी

2 min read
Google source verification
Major Surgery at Satna Animal District Hospital of Singrauli Dog

Major Surgery at Satna Animal District Hospital of Singrauli Dog

सतना. पशु जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सिंगरौली से लाए गए एक कुत्ते की मेजर सर्जरी कर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जिला अस्तपाल स्थित पशु पालीक्लीनिक के चिकित्सकों ने शुक्रवार को रॉटवीलर नस्ल के डॉग के पैर का आपरेशन करते हुए उसकी टूटी हड्डी में प्लेट लगाकर उसे जोड़ दिया। लगभग ढाई घंटे चले आपरेशन में चिकित्सकों ने डॉग के अगले पंजे की सर्जरी करते हुए सिल्वर प्लेट लगाकर पैर की टूटी हड्डी को जोड़ दिया। आपरेशन के बाद डॉग पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

कुत्ते की सर्जनी करने वाले पशु जिला अस्पताल पालीक्लीनिक के प्रभारी डा. बृहस्पति भारती ने बताया की सिंगरौली निवासी अंकित सिंह बघेल ने रॉटवीलर नस्ल का डॉग पाल रखा है। जिसके अगले पैर की हड्डी टूट गई थी। उन्होंने पहले सिंगरौली फिर रीवा पशु अस्पताल में कुत्ते का इलाज कराया। लेनिक वहां के चिकित्सक कुत्ते का आपरेशन करने को तैयार नहीं हुए। अंत में अंकित सिंह ने सतना पशु पालीक्लीनिक के चिकित्सकों से संपर्क किया।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

अंकिन कुत्ते को लेकर शुक्रवार की शाम सिंगरौली से सतना पहुंचे। पालीक्लीनिक के इंचार्ज डां भारती ने कुत्ते का एक्सरे कराया। जिसमें उसके पैर की हड्डी टूटी दिखी। तब उन्होंने पशुपालक की सहमति से कुत्ते के पैर की सर्जरी कर हड्डी में प्लेट चढ़ाने का बड़ा निर्णय लिया। लगभग ढाई घंटे चले आपरेशन में चिकित्सक कुत्ते को नया जीवन देने में कामयाब रहे। आपरेशन में डा. बृहस्पति भारती, डा संदीप शुक्ला, गोलू,सुनील सहित उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

जिले में पहला आपरेशन
चूहे की सर्जरी कर उसके पेट से ट्यूमर निकाल कर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करने के बाद जिला अस्ताल के पशु चकित्सों ने कुत्ते के पैर का सफल आपरेशन कर एक और उपब्धि अपने नाम कर ली है। डॉ भारती ने बताया की जिले में जानवरों की टूटी हड्डी में स्क्रू प्लेट लगाकर उसे जोडऩे का यह पहला मामला है। कुत्ते के सफल आपरेशन से चिकित्सकों में इलाज के प्रति उत्साह बढ़ा है।

Story Loader