
Manager who lost money from sacks arrested
सतना. निजी कंपनी में जमा पूंजी को बोरियों से गायब कर देने के आरोपी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
जानकारी मिली है कि 9 मई 2019 को फरियादिया स्पंदना स्फूर्ति लिमिटेड भरहुत नगर के वाइस प्रेसिडेंट संदीप कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके यहां पदस्थ मैनेजर व कैशियर ने अमानत में खयानत करते हुए 4 लाख 77 हजार 14 रुपए गायब कर दिए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 406, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। इसी मामले में टीआइ मोहित सक्सेना ने पुलिस टीम की मदद से आरोपी का पता लगाया। मुखबिर से सूचना मिलने पर पंजाबी मुहल्ला से आरोपी राहुल यादव पुत्र राजेश यादव (25) निवासी गांधी ग्राम गोसलपुर को गिरफ्तार किया गया। मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस कैशियर महेश शिवहरे निवासी कुच्छ जिला पन्ना की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि कंपनी में आने वाली रकम को बोरियों में भरकर रखा जाता था। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हीं बोरियों से लाखों की रकम गायब की है।
Published on:
05 Nov 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
