19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी परीक्षण केंद्रों में तैनात 17 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त

उप संचालक कृषि का निर्णय: कर्मचारियों में आक्रोश

less than 1 minute read
Google source verification
Soil health card

Soil health card

सतना. जिले में संचालित मिनी मिट्टी परीक्षण केंद्रों में दो साल से अपनी सेवाएं दे रहे 17 कर्मचारियों की उप संचालक कृषि के मौखिक आदेश पर सेवा समाप्त कर दी गई है। बिना किसी पूर्व सूचना के लैब से हटाए गए संविदा कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
दरअसल, केंद्र सरकार की स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कृषि विभाग ने वर्ष 2017 में विकासखंडों में खोली गई मिनी लैब में मिट्टी की जांच के लिए 17 संविदा कर्मचारी रखे थे। इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा था। इन संविदा कर्मचारियों को उच संचालक कृषि बीएल कुरील के मौखिक आदेश पर पद से हटा दिया गया है।

सात हजार रुपए माह वेतन पर रखे कई संविदा कर्मचारियों को सेवा से प्रथम करने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने डीडीए की मनमानी का विरोध करते हुए शिकायत कलेक्टर से की है। इधर डीडीए कुरील का तर्क है कि बजट के अभाव में उन्हें हटाया गया है। दिसंबर में फिर से रख लिया जाएगा।