23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय तबादलों को मंत्री की हरी झंडी, सतना में 150 होंगे इधर से उधर

बहुप्रतीक्षित जिला स्तरीय तबादला सूची को प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने हरी झंडी दे दी है। जिले में विभिन्न विभागों के डेढ़ सौ लोगों को इधर से उधर करने का प्रस्ताव है। सबसे ज्यादा फेरबदल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व और शिक्षा महकमे में प्रस्तावित हैं। कलेक्टर ने इन प्रस्तावों को विभागों को भेज दिया है। अगले कुछ दिनों में जंबो सूची जारी हो सकती है।

5 min read
Google source verification
transfer news satna

transfer news satna

सतना. प्रदेशस्तर पर ताबड़तोड़ तबादलों के बाद अब जिलास्तर पर भी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस पदाधिकारियों की अनुशंसा पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को तबादलों का प्रस्ताव भेजा है। संबंधित विभाग प्रमुखों को प्रस्ताव देकर तबादला सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा कि जल्द ही तबादला सूची को अंतिम रूप देकर प्रभारी मंत्री के पास अनुमोदन को भेजा जाएगा। जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के तबादले के लिए लगभग 150 नाम प्रस्तावित किए गए हैं। सूची में सर्वाधिक प्रभावशाली पूर्व विस उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह साबित हुए हैं। सिफारिशों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सहित कांग्रेस विस प्रत्याशियों की अनुशंसा के नाम भी शामिल हैं।


पंचायत एवं ग्रामीण विकास: 45 लोगों का नाम
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सर्वाधिक नाम सचिवों के हैं। विकास की प्रस्तावित सूची को अगर बदला नहीं जाता तो 45 लोगों का तबादला हो सकता है। सूची में उपयंत्री, पंचायत समन्वय अधिकारियों के नाम पर भी प्रस्ताव जारी किए गए हैं। प्रस्ताव में पांच उपयंत्रियों को इधर से उधर भेजने को कहा गया है। इनमें जनपद रामनगर और मैहर सहित आरइएस के अमरपाटन, नागौद और मझगवां के उपयंत्री शामिल हैं। नागौद के एक उपयंत्री भी शामिल हैं। पंचायत समन्वय अधिकारियों की बात की जाए तो मझगवां जनपद के दो, उचेहरा के दो और रामनगर का एक पंचायत समन्वय अधिकारी शामिल है। उचेहरा की एक महिला सहायक परियोजना अधिकारी सहित मझगवां के एपीओ का भी नाम शामिल है। सचिवों के जो नाम प्रस्तावित हैं उनमें चितहरा, लालपुर पटिहट, बेलगहना, पनगरा, दुरेहा, जसो, जादवपुर, कोटा, मढ़ीकला, गंगवरिया, तिघरा, श्यामनगर, महाराजपुर, गड़ौली, परसमनिया, जिगनहट, पतौरा, रमपुरवा, दुबेही, धरमपुरा, जरियारी, गोबरी, भटूरा, करौदी उपाध्याय, रिवारा, कांसा, भदरपुर उत्तर पट्टी, बराखुर्द, जमताल, कंचनपुर, महेश प्रसाद त्रिपाठी जनपद अमरपाटन, शिवपुरवा, गोरइया, रजरवार, त्योंधरा क्रमांक २, सज्जनपुर के सचिव शामिल हैं। सहायक ग्रेड ३ मोहनलाल गुप्ता जनपद रामनगर का नाम भी शामिल है।

शिक्षा विभाग: 55 लोग हो सकते हैं इधर से उधर

स्कूल शिक्षा विभाग के 55 नाम भेजे गए हैं। सूची में कई ऐसे नाम हैं जो पूर्व में चर्चित रहे और उन्हें वापस डीइओ कार्यालय के लिए अनुशंसित किया गया है। जिन नामों की सिफारिश आई है उनमें डीइओ कार्यालय के लेखापाल, बीइओ उचेहरा के लेखापाल, बीइओ सोहावल के सहायक वर्ग 3, डाइट के दो लिपिक सहायक वर्ग 2, बीइओ सोहावल के मुख्य लिपिक, डीइओ कार्यालय के सहायक ग्रेड 1, बाबूपुर सोहावल के प्रधानाध्यापक, डीइओ कार्यालय के परियोजना समन्वयक रमसा, मगरौरा प्राचार्य, उत्कृष्ट रामनगर के अध्यापक, कारीगोही के अध्यापक, सिंहपुर के शिक्षक, गोडगवां संकुल बैरहना के अध्यापक, छिरहाई संकुल सगौनी के अध्यापक, सोनाड़ी के अध्यापक, गोरइया की प्राथमिक शिक्षक, कूंची हाटी की प्राथमिक शिक्षक, बराकला के प्राथमिक शिक्षक, धनखेर की प्राथमिक शिक्षक, उतेली के सहायक शिक्षक, पैपखरा की सहायक शिक्षक, अमरपाटन की सहायक शिक्षक, मसनहा के सहायक शिक्षक, ताला की सहायक अध्यापक, झिन्ना की सहायक अध्यापक, संकुल रामनगर के सहायक अध्यापक द्विवेदी, संकुल हिनौती के सहायक अध्यापक मिश्रा, गौहानी के सहायक अध्यापक, छिरहा के सहायक अध्यापक, मगरौरा मैहर की सहायक अध्यापक, मसमासी के सहायक अध्यापक, जमोड़ी के सहायक अध्यापक, रामस्थान के सहायक अध्यापक, मझटोलवा के सहायक अध्यापक वर्ग 3, लालपुर के प्रधानाध्यापक, बेरमा के प्राचार्य, कंदवारी के शिक्षक, देवदहा के 2 शिक्षक, बड़ाइटमा के शिक्षक, कन्या बड़ा इटमा के प्रधानाध्यापक, रामनगर के प्राचार्य बुनकर, गंगासागर के शिक्षक, गोविन्दपुर के सहायक शिक्षक, मुकुंदपुर के सहायक ग्रेड 3, उत्कृष्ट बालक अमरपाटन के 3 बीएलओ शिक्षक, अभय आश्रम संस्कृत विद्यालय के सहायक शिक्षक, कन्या अमरपाटन के पीटीआई सहित उत्कृष्ट बालक के सहायक ग्रेड 3 शामिल हैं।


राजस्व विभाग: आधा सैकड़ा पटवारी निशाने पर
राजस्व विभाग में सर्वाधिक 57 पटवारियों सहित नायब, आरआइ और लिपिकों के नाम इधर से उधर करने का प्रस्ताव है। लिपिकों में एक नाम उसका भी है जो कलेक्ट्रेट में महिला मित्रता के लिए जाना जाता है। जिन पटवारियों के तबादले प्रस्तावित किए गए हैं उनमें मनकहरी, रामनगर के सतनामी, अमरपाटन के हरिनाथ, रजरवार, करही, अबेर कोटर, देवरा कोटर, रामनगर के सेन, बुनकर, धनवाही, रिछहरी, चितगढ़, चोरमारी, अमरपाटन के मनीष, बरती, तिघरा से अमौधा कला, बेला से डेलौरा, लोहरौरा से कोलगवां, बेलहटा से बरदाडीह, मगरौरा, पथरहटा, कंचनपुर, वंशीपुर, करौदी काम नादन, गोरइया, नकतरा, देवरा, चपना, उचेहरा अवसर, पहाडी नंबर 2, बराखुर्द, बम्हनाड़ी, चितगढ़, चोरमारी, वीरनई से 2 नाम, देवरा क्रमांक 2, बस्ती रामपुर बाघेलान, मटेहना नं 104 से बाबूपुर, रामपुर की अग्रिहोत्री, मैहर की लता, हिनौती, कंचनपुर रामकलेश, जिगना, बाबूपुर, लालपुर सीमा, खरमसेड़ा, रामगढ़, कठहा, सागौनी, नारायणपुर, बूढ़ाबाउर, भरतपुर, सज्जनपुर, ओबरी, देवदहा के पटवारी शामिल हंै। एक नायब तहसीलदार जैसूर को भी बदलने का प्रस्ताव दिया गया है। मैहर और उचेहरा के नजूल आरआइ का भी प्रस्ताव दिया गया है। लिपिकीय स्टाफ को देखा जाए मैहर स्टेनो अहिरवार व सहायक ग्रेड ए श्रीवास्तव, सतना सहायक ग्रेड ए पाण्डेय, तहसील मझगवां सहायक ग्रेड 3, एसडीएम मैहर सहायक ग्रेड 2, तहसील रामनगर रीडर के नाम शामिल हैं।

पुलिस महकमा: महज कुछ नाम

पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षकों तक के तबादलों का प्रस्ताव है। सहायक उपनिरीक्षकों में कोठी, सभापुर और रामपुर बाघेलान के 2, उपनिरीक्षक में जैतवारा, रामपुर बाघेलान, आरक्षक में रामपुर का एक नाम शामिल है।


महिला बाल विकास में तबादले
महिला बाल विकास में जिन परियोजना अधिकारियों को इधर से उधर करने का प्रस्ताव दिया गया है उनमें रामपुर बाघेलान, परियोजना क्रमांक 1 सतना, कोटर, सतना के नाम शामिल हैं। रामनगर की एक पर्यवेक्षक को भी बदलने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों सहित अन्य फील्ड स्टाफ के नौ लोगों को इधर से उधर करने कहा गया है। चिकित्सकों में डॉ विनय रवि, डॉ माया पाण्डेय, डॉ अतीक खान के नाम शामिल हैं। इसके अलवा बिरसिंहपुर के फार्मासिस्ट, बड़वार और कोटर के सुपरवाइजर, कठहा मगराज की नर्सिंग स्टाफ, एएनएम में गेरिया और झिन्ना के नाम शामिल बताए गए हैं।


इन विभागों के भी नाम प्रस्तावित
वन विभाग से हिनौती मुकुंदपुर के वन रक्षक, गोरसरी चौकी के वनकर्मी, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री में उप संभाग मैहर और उप संभाग सतना सहित श्रमिक और सफाई कर्मी के नाम का प्रस्ताव किया गया है। कृषि विभाग में ओबरी शिवपुरवा के ग्राम सेवक, मैहर के आरएइओ, रामपुर बाघेलान के 2 कृषि विस्तार अधिकारी नाम भेजे गए हैं। इसी तरह से आरईएस में उपयंत्री रामनगर सहित दो नाम शामिल हैं।

सूची में कई बदलाव भी

जानकारों का कहना है कि यह प्राथमिक प्रस्ताव हैं। अभी इन नामों में विभाग प्रमुख स्तर से चर्चा के बाद फेरबदल और हो सकते हैं। माना जा रहा कि इस प्रस्ताव में कुछ नाम और जोड़े जा सकते हैं तो कुछ नाम हटाए जा सकते हैं।


अश्विनी पाठक हो सकते हैं डीपीसी
अगर कोई बड़ा हेरफेर नहीं होता है तो कन्या सोहावल के प्राचार्य अश्विनी पाठक को डीपीसी का प्रभार दिया जा सकता है। अभी वे डीईओ कार्यालय में कामकाज देख रहे हैं। इसका प्रस्ताव प्रभारी मंत्री ने भेजा है।

शरदा प्रबंध समिति के नाम बदले

राज्य शासन द्वारा लगातार शारदा प्रबंध समिति के नए गठन के लिए प्रस्ताव चाहे जा रहे हैं। हालांकि तत्कालीन जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान नामों की सूची भेजी दी थी, जिसमें कई प्रभावी नाम शामिल थे। लेकिन उनके पद से अलग होने के बाद नए नाम तय किये गए हैं। माना जा रहा कि इन्ही नामों को शारदा प्रबंध समिति के सदस्यों के रूप में रखा जाएगा। जो नाम अभी सामने आ रहे हैं उनमें सुनील विश्वकर्मा, मनीष चतुर्वेदी, जीतेन्द्र पाण्डेय, मीना सिंह शामिल हैं।