
Mobile theft caught in six hours
सतना. घर के अंदर से मोबाइल फोन और नकदी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कररने के छह घंटे में ही पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, फरियादी श्रीराम बढ़ई पुत्र रामकृपाल बढ़ई (55) निवासी दुरेहा ने 12 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि 10 अगस्त को उसके घर से मोबाइल फोन और नकद रकम 15 सौ रुपए चोरी हुई है। पीडि़त ने संदेह जाहिर किया था कि दिनेश विश्वकर्मा निवासी रेउसा ने चोरी की है। पुलिस ने रिपोर्ट मिलते ही आइपीसी की धारा 454, 380 के तहत मुकद्मा कायम कते हुए जांच शुरू की। थाना प्रभारी जसो केपी त्रिपाठी ने एएसआइ टांडिया, आरक्षक संजय यादव की मदद से आरोपी दिनेश प्रसाद पुत्र रामानुज विश्वकर्मा (35) निवासी रेउसा को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन व 450 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया।
Published on:
13 Aug 2019 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
