21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना जिले के एक दर्जन से ज्यादा तहसीलदार व नायब तबादले की जद में

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सूची राजस्व विभाग को भेजी गई

2 min read
Google source verification

सतना. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट अब स्पष्ट सुनाई देने लगी है तो चुनाव आयोग ने भी इसके हिसाब से तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके मद्देनजर आयोग ने तीन साल या इससे ज्यादा अवधि से जिले में पदस्थ तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की जानकारी तलब की है। अब इनके तबादले संभावित हैं। जिला प्रशासन ने इसकी जो जानकारी तैयार की है उसके अनुसार एक दर्जन से ज्यादा तहसीलदार और नायब तहसीलदार सतना जिले में तीन साल से ज्यादा समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इन तहसीलदारों को हो गये तीन साल से ज्यादा

जिला प्रशासन ने तीन साल या उससे ज्यादा समय से सतना में पदस्थ या फिर विगत पांच साल में सतना में रहे तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की जो जानकारी तैयार की है उसके अनुसार तहसीलदारों में मानवेन्द्र सिंह जिले में अगस्त 2018 से पदस्थ हैं तो रमेश कोल अगस्त 2018 से पदस्थ हैं। बालकृष्ण मिश्रा अगस्त 2020 से सतना में पदस्थ हैं जिससे उनका तीन साल तो पूरा नहीं हो रहा है लेकिन 2015 से तीन साल 2018 तक वे सतना में पदस्थ रहे हैं लिहाजा पांच साल के दायरे में हैं।

इन नायब का तीन साल पूरा

नायब तहसीलदारों की सतना जिले में पदस्थापना देखें तो सुषमा देवी रावत दिसंबर 2016 से जिले में पदस्थ है। इसी तरह प्रदीप कुमार तिवारी दिसंबर 2016 से, नितिन कुमार झोड़ दिसंबर 2016 से, शैलेन्द्र बिहारी शर्मा फरवरी 2017 से, अजयराज सिंह कछवाह अगस्त 2017 से, अजीत कुमार तिवारी सितंबर 2017 से, सुमित कुमार गुर्जर सितंबर 2017 से, दीपक कुमार द्विवेदी अप्रैल 2018 से, अनुराधा सिंह अप्रैल 2018 से, नागेन्द्र त्रिपाठी अप्रैल 2018 से, ऋषि नारायण सिंह अगस्त 2018 से और सविता यादव दिसंबर 2018 से सतना जिले में पदस्थ है।

प्रमुख राजस्व आयुक्त को गई जानकारी

बताया गया है कि यह जानकारी चुनाव आयोग के निर्देश के बाद प्रमुख राजस्व आयुक्त के पास भेज दी गई है। तीन साल के समय सीमा की स्थिति देखे तो तबादलों के बाद सतना जिले में ज्यादातर राजस्व अधिकारी नये हो जाएंगे। साथ ही जिले के ज्यादातर तहसीलदार बदल जाएंगे।

पुलिस महकमे से भी चाही गई जानकारी

इसी तरह से पुलिस विभाग से भी तीन साल पूरा कर चुके अधिकारियों की जानकारी तलब की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी इसकी सूची तैयार की जाकर पुलिस मुख्यालय को सूचित किये जाने की कार्यवाही हो चुकी है।