
नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन सतना जिले की 7 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक नामांकन दाखिल हुआ। चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने पहले दिन पर्चा दाखिल किया। नीलांशु ने तीन नामांकन प्रपत्र दाखिल किए हैं। मध्यप्रदेश में किसी भी उम्मीदवार की तरफ से दाखिल किया गया यह पहला नामांकन है। जिला कोषालय अधिकारी टोकानंद टेकाम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 का चुनाव लड़ने वाले 12 अभ्यर्थियों ने ओटीसी चालान के माध्यम से निक्षेप राशि जमा कराई है।
रही चाक चौबंद व्यवस्था
संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में जिले की सभी विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसे लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था रही। गेट क्रमांक एक से पुलिस का सुरक्षा घेरा मौजूद रहा। किसी भी अनावश्यक व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। 100 मीटर के दायरे के अंदर किसी भी गैर अनुमत्य वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। परिसर के अन्दर सिर्फ कर्मचारियों के वाहन प्रवेश कर सके। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले प्रात: 10 बजे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रिटर्निंग ऑफिसर कक्षों की व्यवस्था, अभ्यर्थियों और उनके प्रस्तावकों के आवागमन के मार्गों की सुगमता के प्रबंध और सभी सात विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा कलेक्ट्रेट के पृथक-पृथक कक्षों में अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
चित्रकूट विधायक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने अपने दोनों कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 साल 9 महीने से विधायक हूं। विधायक निधि 14 करोड़ 50 लाख 89 हजार रुपए से क्षेत्र में विकास कार्य करवाए। 5.56 करोड़ पेयजल एवं जल संवर्धन में खर्च किए, बिजली पर 1.10 करोड़, स्वास्थ्य सेवाओं पर 71.78 लाख, सड़क-पुलिया निर्माण पर 1.79 करोड़ खर्च किए। स्वेच्छानुदान मद से 2.20 करोड़ क्षेत्र के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद में दिए। इससे उनके इलाज, बहन- बेटियों की पढ़ाई और विवाह में उनकी मदद की। दौरी सागर बांध बनाने की 227 करोड़ की योजना को मंजूरी दिलाई गई, अन्धराखोह जलाशय की मरम्मत, पाथर कछार योजना ,झगरहा जलाशय योजना, पटना व बैरहना जलाशय की सीसी लाइनिंग आदि कार्य भी कराए गए। संजय सिंह की बगावत पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है।
मतदाता सूची देखने लगा रहा तांता
कलेक्ट्रेट भवन के हाल में मतदाता सूची अवलोकन की भी व्यवस्था की गई थी। यहां काफी संख्या में पहुंच कर लोगों ने मतदाता सूची में अपने नामों की जानकारी ली। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक सूची अवलोकन करने वालों का जमावड़ा लगा रहा।
Updated on:
22 Oct 2023 11:37 am
Published on:
22 Oct 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
