3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp by election 2021: रैगांव विधानसभा सीट पर कौन हैं आमने सामने, जानिए इनकी प्रोफाइल

MP By Election 2021 BJP vs Congress Raigaon vidhan sabha Seat

2 min read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Oct 27, 2021

election_creative.png

सतना. मध्यप्रदेश की रैगांव विधानसभा सीट दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस के लिए साख का प्रश्न बन चुकी है। इस सीट पर कब्जा करने के लिए जहां सत्ताधारी भाजपा पूरा जोर लगा रही है वहीं कांग्रेस ने भी अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं। रैगांव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की प्रतिमा बागरी और कांग्रेस की कल्पना वर्मा आमने सामने है। यहां 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 2 नवंबर को काउंटिंग है।

रैगांव विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है पर बीएसपी यहां चुनाव मैदान में नहीं है। बीएसपी के नहीं होने से जहां कांग्रेस लाभ लेने की उम्मीद कर रही है वहीं इस वोट बैंक में बीजेपी सेंध लगाने की कोशिश में है। यह सीट बीजेपी के विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के कारण खाली हुई। खास बात यह है कि इस रिजर्व सीट पर कांग्रेस को 35 साल से जीत का इंतजार है।

कांग्रेस केवल 1980 और 1985 में यह सीट जीत सकी थी। इस बार भी भाजपा की जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके अधिकांश प्रभावी मंत्री यहां प्रचार में जुटे हैं। शिवराज सिंह और उनके मंत्रियों के सामने कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने क्षेत्र में कई सभाएं की हैं।

1977 में बनी थी विधानसभा

रैगांव विधानसभा सीट 1977 में बनी। पहला चुनाव जनता पार्टी की ओर से विश्वेश्वर प्रसाद जीते लेकिन बाद में लगातार दो बार कांग्रेस प्रत्याशी रामाश्रय प्रसाद ने जीत हासिल की। 1990 में जनता दल के धीरज सिंह धीरू ने चुनाव जीता. 1993 में यहां से बीजेपी के जुगल किशोर बागरी जीतकर विधायक बने. वे 1998, 2003, 2008 में भी चुनाव जीते.

2013 में उनके बेटे पुष्पराज बागरी को टिकट दिया गया जोकि बसपा की उषा चौधरी से चुनाव हार गए। 2018 में एक बार फिर जुगल किशोर बागरी विधायक बन गए.2018 में रैगांव सीट में कुल 45% वोट पड़ थे। बीजेपी के जुगल किशोर बागरी को 65,910 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा को 48,489 वोट से द्वितीय स्थान पर थीं। बसपा प्रत्याशी ऊषा चौधरी को करीब 12 हजार वोट मिले थे.

रैगांव विधानसभा

विधानसभा में कुल वोटर— 2 लाख 6 हजार 910
पुरुष मतदाता— 1 लाख 9 हजार 750
महिला मतदाता— 97 हजार 160
सर्विस वोटर— 518
कुल मतदान केंद्र— 313

रैगांव विधानसभा— आमने—सामने
भाजपा— प्रतिमा बागरी
आयु— 33 साल
एजूकेशन—बीए, एलएलबी
राजनैतिक पृष्ठभूमि— सतना जिला संगठन में महामंत्री, महिला मोर्चा महामंत्री भी रह चुकी हैं, मां और पिता जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं

कांग्रेस— कल्पना वर्मा
आयु— 35 साल
एजूकेशन—एमएससी
राजनैतिक पृष्ठभूमि— वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य, ससुराल पक्ष में बाबा विधायक रह चुके हैं