
MP ELECTION 2018: netaji ka status batati hai number plate
सतना। नेताजी अपने आसपास की हर वस्तु तो स्टेटस सिंबल के रूप में उपयोग करना पसंद करते हैं। किसी के मोबाइल नंबर विशेष होते हैं, तो किसी के लिए पहनावा व हाव-भाव विशेष होता है। कुछ इसी तर्ज पर उनके वाहनों के नंबर भी स्टेटस सिंबल के रूप में देखे जाते हैं। कई नेता ऐसे हैं कि उनकी गाडिय़ों के नंबर में कोई न कोई अंक एक जैसा है। या यूं कहें कि नंबर विशेष को अपनी पहचान बनाए हुए हैं। उनके वाहनों की नंबर प्लेट ही उनका स्टेटस बताती है।
निलांशु की पहचान 0017
चित्रकूट विधायक निलांशु चतुर्वेदी की पहचान 0017 नंबर से है। उनके पास दो वाहन हैं। दोनों के नंबर एमपी 19 सीए 0017 व एमपी 19 सीबी 0017 हैं। कीमत करीब लाख रुपए है।
ऊषा का बेटा 'वीआईपी'
रैगांव विधायक ऊषा चौधरी के वाहन का नंबर वीआइपी नहीं बल्कि उनके बेटे के नाम पंजीकृत वाहन का नंबर वीआइपी है। नंबर एमपी 19 सीए 1313 है। आरटीओ में कम से कम 50 हजार रु. खर्च किए गए होंगे।
विक्रम सिंह कार लग्जरी
रामपुर से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह वीआइपी नंबर के नहीं बल्कि कारों के शौकीन हैं। उनके पास चार कारें एचआर 04 बी 3853, एमपी 19 सीए 9890, एमपी 19 सीए 8340 व एमपी 19 सीए 5696 हैं।
जुगुल की 00 या 05 पहचान
पूर्व मंत्री जुगुल किशोर करीब 12 वाहनों के स्वामी हैं। वीआइपी नंबर वाले वाहन एमपी 19 सीए 9700, एमपी 04 सीएफ 8800, एमपी 19 बी 5800, एमपी 19 पी 0405, एमपी 19 पी 0313, एमपी 19 पी 1224 हैं। तीन वाहनों के अंतिम नंबर 5 है, इसमें एमपी 19 पी 1075, एमपी 17 पी 1075, एमपी 19 एफ 0105 हैं।
वीआइपी नंबर के स्वामी सिद्धार्थ
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के पास दो लग्जरी कार हैं। दोनों के नंबर वीआइपी हैं। एमपी 19 सीए 6660 व एमपी 19 सीए 8686 नंबर हैं। दोनों के लिए कम से कम डेढ़ लाख रुपए आरटीओ में खर्च किए गए होंगे।
90 श्रीकांत की पसंद
मैहर में कांग्रेस प्रत्याशी की पसंद 90 अंक है। 10 वाहन के अंत में 90 है। एमपी 19 एचए 3090, एमपी 19 एचए 4590, एमपी 19 एचए 2790, एमपी जीए 2690, एमपी 19 डी 8390, एमपी 19 एचए 5590, एमपी 19 एचए 5490, एमपी 19 एचए 7290, एमपी 19 सीबी 8090, एमपी 54 सी 9090 वाहन शामिल हैं।
मनीष की पत्नी भी वीआइपी
मैहर से गोंगपा प्रत्याशी मनीष पटेल भी वीआइपी नंबर रखते हैं। उनके पास दो लग्जरी वाहन हैं। इसमें एक नंबर वीआइपी है। उनके पास एमपी 19 डीबी 1355 है। पत्नी के नाम पर एमपी 19 पी 0003 नंबर का वाहन है। करीब 1 लाख रुपए अति. आरटीओ को दिए गए होंगे।
दादा भाई का मतलब 001
अमरपाटन से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र सिंह के वाहनों के नंबर भी वीआइपी हैं। उनके पास एक मिलिट्री जीप है, दो लग्जरी कार। इनमें एक वाहन एमपी 19 एफ 001 है, जो उनकी विशेष पहचान है। इसी तरह दूसरा वाहन एमपी 19 सी 9014 है।
सिंगरौली विधायक भी शौकीन
सिंगरौली से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य भी वीआइपी नंबरों के शौकीन हैं। 1999 में टाटा सूमो खरीदा और नंबर एमपी-53-डी-0005 लिया। 2012 में टाटा सफारी खरीदा और आरटीओ से फिर वहीं पसंदीदा लिया। सफारी का नंबर एमपी 66-बी-0005 है। चितरंगी विधायक सरस्वती सिंह की स्कॉर्पियो का नंबर एमपी 66-बी-0079 है, जो आकर्षित करता है।
लकी नम्बर लेकर रण में उतरे खिलाड़ी
रीवा जिले की आठ विस सीटों में से सिरमौर एवं सेमरिया के प्रत्याशी लकी नम्बर 11 लेकर चुनाव मैदान उतरे हैं। सेमरिया सीट से बसपा प्रत्याशी पकंज पटेल फॉर्चुनर गाड़ी एमपी 17 एमजे 0011 लेकर चुनाव मैदान हैं। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह अपने वाहन एमपी 04 सीएम 7511 से प्रचार कर रहे हैं। इनके तीन वाहनों में मारुति एस फोर का नम्बर एमपी 17 सीए 3511 है।
लकी नम्बर एमपी 17 एमएम 9999 से प्रचार प्रसार में
मर्सडीज बेंच एमपी 17 सीबी 5311 है। सिरमौर से ही कांग्रेस प्रत्याशी अरुणा तिवारी अपने वाहन के लकी नम्बर एमपी 17 एमएम 9999 से प्रचार प्रसार में हैं। इनके पास मर्सडीज एपी 04 बीबी 9999, एमपी 17 सीए 9999 सहित तीन वीआइपी नम्बर के वाहन है। इन वाहनों के वीआईपी नम्बर के लिए सभी ने 15 से 50 हजार तक कीमत अदा की है।
Published on:
23 Nov 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
