
MP election 2018 news: Election Commission has set 162 election symbol
सतना। विधानसभा चुनाव के लिए २ नवंबर से पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय, राज्य पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न जारी कर दिए हैं। इस बार 162 चिह्न तय किए गए हैं। राष्ट्रीय दलों के लिए 7 चुनाव चिह्न तय हैं। मध्यप्रदेश में राज्यस्तरीय कोई पार्टी अभी सूचीबद्ध नहीं है। निर्दलीय उम्मीदवारों को लिए अजग गजब चिह्न आयोग ने ढूंढ़े हैं। इनमें चूता, चप्पल से लेकर मोतियों के हार तक शामिल हैं।
आयोग ने पिछले चुनाव प्रतीकों से चार हटाकर दो नए जोड़े हैं। जिन प्रतीकों को हटाया गया है उनमें मोमबत्ती, नारियल, दाव और ग्लोब शामिल हैं तथा जोड़े गए प्रतीकों में हल जोतता किसान और की (चाबी) शामिल है। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के बाद राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को यह प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। प्रत्याशी चुनाव चिह्न के लिए तीन विकल्प दे सकता है। किसी चिह्न पर एक से अधिक प्रत्याशियों के दावे की स्थिति में अंतिम निर्णय रिटर्निंग ऑफिसर का होगा।
ट्रैक्टर चलाता किसान, ऑटोरिक्शा भी ऑप्शन
आयोग से जारी सूची में फव्वारा, फ्रॉक, कीप, उपहार, ग्रामोफोन, हारमोनियम, हेट, हेलमेट, हैड फोन, हॉकी एवं बॉल, प्रेस, कुंडी, लाइटर, लंच बॉक्स, माचिस की डिब्बी, माइक, नेल कटर, पेंट, टाई, कलम की निब सात किरणों के साथ, रोलर, पेंडुलम, तकिया, करनी, मेज, ट्रैक्टर चलाता किसान, ट्रे, त्रिभुज, ट्रक, तुरही भी चुनाव चिह्न में शामिल हैं।
ये चुनाव चिह्न
चुनाव प्रतीकों में एअर कंडीशनर, चपाती रोलर, कप प्लेट, आलमारी, बेबी वाकर, गुब्बारा, गैस चूल्हा, कांच का गिलास, बिस्कुट, साइकिल पंप, दूरबीन, हांडी, प्रेशर कूकर, रेफ्रिजरेटर एवं चाय की छलनी शामिल है। खाद्य पदार्थों में ब्रेड, केक, आइसक्रीम, खाने से भरी थाली, इसी तरह फल-सब्जियों में फलों की टोकरी, शिमला मिर्च, फूल गोबी, अंगूर, मूंगफली, नाशपती, मटर, अन्नानास, अखरोट एवं तरबूज भी चुनाव चिह्न लिए जा सकेंगे।
रसोई का सामान, फल-सब्जी भी चुनाव चिह्न
निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी बेबी वॉकर, बल्ला, गुबारा, पेन स्टैंड, पेंसिल डिब्बा, पेंसिल शार्पनर, स्कूल बस्ता एव टॉफी को अपना चिह्न बना सकते हैं। चूडिय़ां, मोतियों का हार, अंगूठी, सेफ्टी पिन, टेनिस बल्ला एवं गेंद, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, कुआं, हाथ रेहड़ी, ऊन एवं सिलाई, साइकिल पंप, डोली, डोर बैैल, ड्रिल मशीन, डम्बल्स, बिजली का खंभा व बांसूरी भी फ्री सिंबल की सूची में शामिल है। वर्ग में हल जोतता किसान, एक्सटेंशन बोर्ड, लिफाफा, लेटर बॉक्स, पंचिग मशीन, रेजर, आरी, कैंची, सिलाई मशीन, जूता, कूदने की रस्सी, स्लेट, साबुनदानी, स्टैपलर, जुराबें, स्टैथोस्कोप, स्टूल, भी चुनाव चिह्न बनाया जा सकता है।
ये चिन्ह राष्ट्रीय दल के
फूल और घास तृलमूल कांग्रेस, हाथी बसपा, कमल भाजपा, हंसिया बाली सीपीआई, हंसिया हथौड़ा सितारा सीपीआईएम, हाथ का पंजा इंडियन नेशनल कांग्रेस, घड़ी नेशनल कांग्रेस पार्टी को आवंटित किया गया है।
Published on:
31 Oct 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
