
MP election 2018: shivraj singh chouhan election speech in satna
सतना। शहर के नईबस्ती स्थित सभा स्थल से सतना विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने सतना की सभा को करीब 17 मिनट दिए। अपने भाषण में करीब दो दर्जन बार कांग्रेस का नाम लेकर निशाना बनाएं। मतदाताओं से सीएम शिवराज ने कहा कि भाईयों और बहनों कांग्रेस की सरकार आई तो मेरी सभी योजनाओं की पोटली बनाकर बाण सागर में डूबा देगी। इसलिए कांग्रेस को मौका मत देना। आगे कहा, सतना में भाजपा ही सिर्फ विकास कर सकती है।
कांग्रेस सिर्फ विनास के लिए पैदा हुई है। 70 साल में 54 साल कांग्रेस ने सरकार चलाई है। 15 साल से भाजपा चला रहा हूं तो इनको गुस्सा आता है। आज कल कांग्रेसी सोशल मीडिया में गुस्सा आने का वीडियो वायरल कर रहे। सतनावासियों मैं बेटियों को लैपटाप देता हूं तो इनको गुस्सा आता है। बेटियों को स्मार्ट फोन देता हूं तो इनको गुस्सा आता है।
सतना को मेडिकल कॉलेज दिए तो इनको गुस्सा आता है। गरीबों का बिल माफ लिया तो इनको गुस्सा आता है। इसलिए गुस्से वाली पार्टी प्रदेश का विकास नहीं कर सकती है। सभा स्थल में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा उम्मीदवार शंकरलाल तिवारी, सतना सांसद गणेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, महापौर ममता पाण्डेय सहित दो दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
23 Nov 2018 04:21 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
