
MP election news: second list of congress candidate in madhya pradesh
सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी। रविवार शाम जारी इस सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। सिंगरौली जिले की देवसर सीट से राजभान साकेत तथा सीधी जिले की शहरी सीट से कमलेश्वर द्विवेदी को मौका दिया गया है।
इन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के टिकट घोषित होने से सीधे मुकाबले तय हो गए हैं। सतना, रीवा व पन्ना की चार सीटों पर संशय की स्थिति बनी हुई है। पन्ना, मैहर, रामपुर बाघेलान और मनगवां सीट से प्रत्याशियों की घोषणा अभी भी अटकी है। वहीं बसपा और सपाक्स ने भी अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं।
सीधी: पांचवीं बार फिर आमने-सामने
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर द्विवेदी और भाजपा के केदारनाथ शुक्ला एक-दूसरे के खिलाफ पांचवीं बार चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे। कमलेश्वर को केदारनाथ शुक्ला सिर्फ एक बार ही शिकस्त दे पाए हैं जबकि कमलेश्वर केदार को तीन बार हरा चुके हैं। सीधी सीट से घोषित भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ शुक्ला और कांग्रेस के कमलेश्वर द्विवेदी पार्टी से टिकट न मिलने पर बगावत कर चुके हैं। 1990 में केदारनाथ शुक्ला को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वे निर्दलीय ही लड़ गए। इस चुनाव में कमलेश्वर द्विवेदी विजयी रहे। 1998 के चुनाव में कांग्रेस ने कमलेश्वर द्विवेदी का टिकट काट दिया था। इससे नाराज होकर वे सीधी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतर गए था।
देवसर: बंशमणि को न, दोनों नए चेहरे
पिछले 20 वर्ष से राजनीति में सक्रिय राम भजन साकेत पहली बार विधायकी का चुनाव लड़ रहेे हैं। रामभजन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र वर्मा से है। सुभाष पूर्व विधायक रामचरित्र के बेटे हैं और युवाओं के बीच अपनी पकड़ रखते हैं। रामभजन वर्तमान में थनवा से जिला पंचायत सदस्य हैं। इन्होंने पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा के बेटे राजेंद्र वर्मा व पूर्व विधायक रामचरित्र के बेटे अंगद वर्मा को जिपं चुनाव में हराया था।
Published on:
05 Nov 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
