13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल पहले पिता और अब बेटे ने उसी आरक्षक की धमकी से डरकर दी जान…

MP NEWS: मृतक के बाएं हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट लिखा मिला है जिसमें पुलिसकर्मी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है...।

less than 1 minute read
Google source verification
SATNA

SATNA NEWS (SOURCE-PATRIKA)

MP NEWS: मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस आरक्षक की कथित धमकी से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। तीन साल पहले इसी आरक्षक की धमकियों के कारण उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर पुलिसकर्मी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसका शव शीशम के पेड़ से लटका मिला है।

तीन साल पहले पिता और अब बेटे ने की आत्महत्या

नागौद के रामना मैदान स्थित एक पार्क में नगर पंचायत के मस्टरकर्मी सुदामा कोरी (48) का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। सुदामा पार्क में बागवानी का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगभग तीन साल पहले पन्ना जिले के देवेंद्र नगर में पदस्थ आरक्षक आशीष कोरी और उसके साले की धमकियों से परेशान होकर सुदामा के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी। आशीष कोरी पर इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चल रहा है। मंगलवार को इसी मुकदमे की पेशी थी, जहां आशीष ने सुदामा को धमकी दी थी। इस धमकी से घबराकर सुदामा ने रात में पार्क में जाकर फंदा बनाकर जान दे दी।

'मैं आशीष की वजह से मर रहा हूं'

पुलिस ने बताया कि शव की बांई हथेली पर चार लाइन का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें लिखा था कि मैं आशीष की वजह से मर रहा हूं। मेरे घर वालों को परेशान न किया जाए। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कराया। सुसाइड नोट की जांच भी की जा रही है। सुदामा की लिखावट से इसका मिलान किया जा रहा है। सुदामा व पुलिसकर्मी दूर के पारिवारिक रिश्ते में आते हैं। सुदामा मूलरूप से धौरहरा गांव का रहने वाला था।