
मैहर से रीवा के लिए प्रस्थान हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत। फोटो- पत्रिका
MP News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार की सुबह 11 बजे ट्रेन से मध्यप्रदेश के मैहर जिले पहुंचे। यहां पर उनका काफिला आगे बढ़ ही रहा था कि अचानक से स्टेट बैंक चौराहे पर एक युवक उनके काफिले से आगे जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
रीवा में तीन का शिविर आयोजित किया गया है। जिसके लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सुबह जनता एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। यहां पर वह कार से रीवा के लिए रवाना हो गए।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे की सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था। रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात था। स्टेशन के हिस्से को प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अपने कब्जे में ले लिया था। सुरक्षा के बीच वह सड़क मार्ग से रीवा के लिए रवाना हो गए।
इस मामले पर मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि संघ प्रमुख की सुरक्षा में चूक या सेंधमारी जैसा कुछ नहीं हुआ। वीआइपी मूवमेंट के रास्ते एक युवक आगे जाने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। वीआइपी वाहन गुजरने के बाद युवक पुलिस से उलझ पड़ा जिसके चलते उसे थाना में बिठाया गया। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
Updated on:
22 May 2025 06:49 pm
Published on:
22 May 2025 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
