
MP NEWS: मध्यप्रदेश के मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई दुर्घटना में कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम की पार्थिव देह जब तिरंगे में लिपटी हुई उनके गृहग्राम सतना जिले के पवैया गांव पहुंची तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। रविवार दोपहर को जैसे ही पार्थिव देह गांव पहुंची तो हर कोई उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचा। एक तरफ जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था वहीं गांव का माहौल गमगीन हो गया।
शहीद के शव से लिपटकर पत्नी को बिलख-बिलखकर रोता देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, कलेक्टर डॉ सवंदीप कुमार एस, एसपी आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा में कलेक्टर एवं एसपी ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया। राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि में पुलिस ने अंतिम विदाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद एएसआइ गौतम को उनके बड़े बेटे सुनील गौतम में मुखाग्नि दी।
मऊगंज में शहीद हुए एएसआई रामचरणण गौतम के परिवार में पत्नी पुष्पा, तीन बेटे सुनील, दिनेश, चंद्रमणि व दो बेटियां नीता व अर्चना हैं। दो बेटों और बेटियों की शादी हो चुकी है। एएसआई गौतम तीन भाईयों में मझले भाई थे। बड़े भाई पुलिस विभाग से रिटायर हैं। छोटा भाई भी पुलिस विभाग में पदस्थ है। पारिवारिक लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एएसआई गौतम अपने गांव आए थे। एक साल पहले ही पदोन्नत होकर वे एएसआई बने थे। आठ माह बाद यानि इसी साल अक्टूबर में सेवा से रिटायर होने वाले थे।
सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर मऊगंज में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही है। ट्वीट में सीएम ने लिखा है- कर्तव्य पालन के दौरान मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में अपने प्राणों की आहुति देने वाले एएसआई (25वीं बटालियन) स्व. रामचरण गौतम जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। स्व. गौतम जी के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी एवं पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। प्रदेश सरकार, हमेशा अपने वीर सपूतों के लिए नत-मस्तक है ।
Published on:
16 Mar 2025 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
