29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव मंदिर से जहरीली मीथेन गैस का रिसाव, हड़कंप के बाद मंदिर सील

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा में एक प्राचीन शिव मंदिर से मीथेन गैस का रिसाव हुआ। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Himanshu Singh

Sep 14, 2025

satna news

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले जैतवारा कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब प्राचीन शिव मंदिर में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। शनिवार को मंदिर में पूजा करने पहुंचे भक्तों की आंखों में तेज जलन हुई। जिसके तुरंत बाद नगर पंचायत और पुलिस मामले को जानकारी दी गई।

शिवलिंग से लगी जलहरी से निकल रही थी गैस

जहरीली गैस का रिसाव शिवलिंग से लगी जलहरी के पास एक छेद से निकल रही थी। घटना की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि यह गैस मीथेन है। फिलहाल, गैस को नियंत्रित करने के लिए छेद में पानी डाला गया है। देररात मंदिर को सील कर दिया गया है।

मंदिर के नीचे है पुराना कुआं

वैज्ञानिकों की जांच में यह बात सामने आई कि मंदिर के नीचे एक पुराना कुआं है, जिसे सालों पहले ढक दिया गया था। इसके ऊपर मंदिर और कुछ दुकानें बन गईं। शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला जल, दूध, फूल और अन्य पूजा सामग्री जलहरी के पास एक छोटे से छेद से इसी कुएं में जाती रहती थी। वर्षों से जमा हो रही इन जैविक सामग्रियों के सड़ने से मीथेन गैस बन रही थी, जो अब रिसाव के रूप में बाहर आ रही थी। इस घटना से मंदिर परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।