2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरवाई की आग में उठे बवंडर ने महिला की छीनी सांसें, रोंगटे कंपा देने वाला वीडियो

mp news: खेत पर काम करने गई थी महिला, लौटते वक्त नरवाई की आग में उठे बड़े बवंडर ने लिया चपेट में...।

2 min read
Google source verification
satna

mp news: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां खेत की नरवाई में लगी आग में उठे काले बवंडर ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बवंडर में महिला के फंसने की इस घटना को जिस किसी ने भी देखा उसके रोंगटे कांप उठे।

देखें वीडियो-

नरवाई में लगी आग में उठे बवंडर ने ली जान

रोंगटे कंपा देने वाली घटना सतना जिले के कोटर थाना इलाके के खम्हरिया गांव की है। यहां रहने वाली 54 साल की जनक लली सिंह शुक्रवार को अपने खेत पर काम करने के लिए गई थी तभी पास के खेत में किसी ने नरवाई में आग लगाई थी इसी नरवाई की आग में एक बड़ा बवंडर उठा और राई का बोझा लेकर घर लौट रही जनकलली को अपनी चपेट में ले लिया। बवंडर की चपेट में आने से उसका पूरा शरीर झुलस गया था और गंभीर हालत में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें- पति को नींद की गोली खिलाकर पड़ोसी प्रेमी के साथ पत्नी रफूचक्कर…

जिसने भी देखा कांप गई रूह..

आग से उठे काले बवंडर ने जिस वक्त महिला जनकलली को अपनी चपेट में लिया तब कुछ दूरी पर और लोग भी मौजूद थे जिनके रोंगटे इस घटना को देख कांप उठे। उन्होंने घटना का दूर से वीडियो भी बनाया है जिसमें बड़ा काला बवंडर नजर आ रहा है। जब बवंडर दूर चला गया तो यही लोग जनकलली को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे। बता दें कि नरवाई जलाने के कारण होने वाली घटनाओं के कारण प्रशासन ने नरवाही जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन गांव में अधिकांश लोगों द्वारा अभी भी नरवाही जलाई जा रही है।


यह भी पढ़ें- भोपाल में ऑन रोड 'आशिकी'..स्कूटी पर KISS करते कपल का वीडियो वायरल