
mp patwari exam rules 2017 in hindi india
सतना। मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा दे रहे 14 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा की घड़ी जा चुकी है। पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहें लोगों के पास अब महज 6 दिन ही बचें है। इसलिए ये 6 दिन अब बेहद चुनौती पूर्ण है। बचे-कुचे दिनों में पूरा सिलेर्बस कंप्लीट करना होगा। इस परीक्षा में पूणांक 100 नंबर का होगा।
जिसमें हिन्दी, पंचायतीराज एवं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था, कम्प्यूटर-विज्ञान, सामान्य गणित एवं सामान्य अभिरूचि, सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा देने के लिए टाइमिंग दो घंटे रखी गई है। पूरा पेपर ऑनलाइन पद्धति द्वारा कराया जाएगा। जिनको कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान नहीं है उनके लिए पटवारी परीक्षा के एग्जाम की डगर कठिन भी हो सकती है।
डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर
जिन अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा की पहली पाली में शामिल किया गया है। यानी 9 बजे से 11 बजे तो उनको परीक्षा केन्द्र पर 7.30 बजे ही पहुंचना होगा। इसके बाद एग्जाम से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी। जैसे बायोमैट्रिक मशीन से थंब, फोटो मिलान, एडमिट कार्ड चेकअप आदि शामिल रहेगा। अगर आधे घंटे से ज्यादा लेट हुए तो परीक्षा से भी बंचित हो सकते है। इसी तरह दूसरी पाली यानी 3 बजे से 5 बजे तो आपको 1.30 बजे की परीक्षा केन्द्र में आमद देनी होगी।
तीन दिन पहले पता चलेगा सेंटर का नाम
पीईबी सूत्रों की मानें तो जिनका एडमिट कॉर्ड जारी कर दिया गया है। उसमें अभी सिर्फ अभ्यर्थियों के पेपर किस जिले में होगा ये बस बताया गया है। परीक्षा सेंटर एवं कॉलेज, स्कूल का नाम तीन दिन पहले ही पता चलेगा। यानी जिसकी परीक्षा 9 दिसंबर को है वह सेंटर की जानकारी 6 दिसंबर से पहले नहीं ले सकता है। हालांकि ये प्रक्रिया से अभ्यर्थियों की जेबें भी ठीली होंगी। क्योंकि बार-बार कैफे के चक्कर कांटने होंगे।
पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 से 29 दिसंबर तक होगा
गौरतलब है कि, पटवारी परीक्षा को लेकर चल रही ऊहापोह समाप्त हो गई है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने इसकी तिथियां घोषित कर दी हैं। मंडल के अनुसार, पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 से 29 दिसंबर तक होगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के 16 शहर चयनित किए गए हैं। परीक्षा तिथि निर्धारित करने के साथ ही कलेक्टरों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
सिर्फ दो दिन अवकाश
व्यवसायिक परीक्षा मंडल के संचालक द्वारा संभागायुक्तों और कलेक्टरों को पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के आयोजन की तिथियों की जानकारी देते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार परीक्षा 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान 17 एवं 25 दिसंबर को परीक्षा नहीं होगी। 17 दिसंबर को रविवार एवं एवं 25 को क्रिसमस का अवकाश है। हालांकि 24 को भी रविवार अवकाश का दिन पड़ रहा है लेकिन मंडल ने इसे परीक्षा तिथि में शामिल किया है।
16 शहरों में परीक्षा
व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के लिए 16 शहरों को चिह्नित किया है। इनमें सतना सहित भोपाल, जबलपुर, सागर, उज्जैन, इन्दौर, ग्वालियर, रीवा, नीमच, रतलाम, मंदसौर, खण्डवा, गुना, दमोह, कटनी और सीधी शामिल हैं।
Updated on:
03 Dec 2017 05:04 pm
Published on:
03 Dec 2017 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
