2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP POLICE की narcotics smuggling के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

-MP POLICE का जबरदस्त अभियान, मिली बड़ी कामयाबी-दो करोड़ से ज्यादा की नशीली सामग्री जब्त

3 min read
Google source verification

सतना

image

Ajay Chaturvedi

Sep 02, 2021

आईजी जोन रीवा संग सतना पुलिस

आईजी जोन रीवा संग सतना पुलिस

सतना. MP POLICE ने की narcotics smuggling के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने इसके लिए जबरदस्त रणनीति के तहत अभियान चलाया जिसमें वो सफल भी रही। इस दौरान दो करोड़ से ज्यादा की नशीली सामग्री जब्त करने में सफलता हासिल की। आईजी रीवा रेंज उमेश कुमार जोगा ने गुरुवार को मीडिया के सम्मुख ये खुलासा किया।

ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। इस दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से 11 क्विंटल, 70 किलो गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 2.34 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की तस्करी में प्रयोग किए जा रहे ट्रक को भी कब्जे में लिया है। इस दौरान रात में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बबलू कुशवाहा तथा प्रिंस भाग निलने में कामयाब रहे। वहीं जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने ट्रक में मुरमुरे के बोरों के नीचे 39 बोरों में कुल 11 क्विंटल 70 किग्रा गांजा छिपाकर रखा था जो भुवनेश्वर से मुरादाबाद के तस्कर बब्बू मुसलमान रीवा के बबलू कुशवाह को सप्लाई किया जा रहा था। इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना कोलगवा में एनडीपीसी एक्ट व अन्य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के रीवा से जुड़े हैं। हालांकि अभी उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रांतों के तीन आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्तार से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार नशे के सौदागर फिल्मी स्टाइल में 10 रुपये के नोट के कोड मिलान के मार्फत गांजा की अंतरराज्यीय सप्लाई कर रहे थे।

आईजी ने मीडिया को बताया कि गांजा तस्करी गैंग के सदस्य पुलिस ने 45 वर्षीय सुरेश यादव पिता शांति प्रकाश यादव निवासी उधम सिंह नगर उत्तराखंड, 44 वर्षीय राजू उर्फ सोनाथ सिंह यादव पिता राम शरण सिंह निवासी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड व 32 वर्षीय अरुण कुशवाहा पिता जगनंदन कुशवाहा बैकुंठपुर रीवा को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस मामले में बबलू कुशवाहा निवासी बीड़ा सेमरिया जिला रीवा, प्रिंस साकेत निवासी महाजन टोला रीवा, पुलिस पकड़ से दूर मुख्य तस्कर मुरादाबाद निवासी बब्बू मुसलमान निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन अंतर्राज्य्यी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर पूरी रात आपरेशन चलाया गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा।

आईजी उमेश कुमार जोगा के अनुसार महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस विवेक जौहरी ने समय-समय पर नारकोटिक्स तस्करी में लिप्त नारकोटिक्स माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, उमेश जोगा के नेतृत्व में नारकोटिक्स के रैकेट के विरुद्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान "ऑपरेशन ऑल आउट" चलाया जा रहा है। रीवा जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट लगातार ऐसे नारकोटिक्स तस्करों के नेटवर्क की निगरानी कर रही है। इसी के तहत बुधवार 02 सितंबर की रात ये सफलता मिली।

पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में जिले की बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोलगवा पुलिस द्वारा देर रात्रि में ट्रक क्रमांक एपी 16 टीजी 3247 को जब्त कर कुल 11 क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

पुलिस ने जब्त गांजा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपये बताई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने ये नशीली सामग्री (गांजा) भुवनेश्वर से मुरादाबाद के बब्बू मुसलमान के कहने पर सतना के अरुण कुशवाहा व बबलू कुशवाहा के लिए बैकुंठपुर ले जाने के लिए लाए थे। पहली सितंबर को सुबह 09 बजे के करीब सतना ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच कर रात होने का इंतजार कर रहे थे। रात में बैकुंठपुर के लिए रवाना होते समय कृपालपुर ऐनिकट मोड़ के पास पुलिस टीम ने घेराबंधी कर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाशी पर 10 रुपये का आधा फटा नोट भी मिला। ये 10 रुपए के नोट में अंकित 6 अंक कोड था, जो मुरादाबाद के बब्बू मुसलमान ने फिक्स किया था। आरोपी अरुण कुशवाहा ने 10 रुपए का कोड नंबर वाला नोट जैसे ही ट्रक ड्राइवर को दिया वैसे ही ट्रक अरुण कुशवाहा प्रिंस साकेत और बबलू कुशवाहा के साथ ट्रक रीवा के लिए रवाना हो गया।