2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नानी से मिलने छात्रावास से भाग आया मासूम

रेल सुरक्षा बल नेे भेजा चाइल्ड लाइन, बच्चों की सुरक्षा सवालों के घेरे में

less than 1 minute read
Google source verification
Nanny to meet dormitory Ran away innocent

Nanny to meet dormitory Ran away innocent

सतना. छात्रावास में रह रहा एक आठ साल का बालक नानी से मिलने के लिए छात्रावास से भाग आया। एक ओर जहां बच्चे को बरामद कर रेल सुरक्षा बल ने सुरक्षित माहौल दिया। वहीं दूसरी ओर इस घटनाक्रम ने मासूमों की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरपीएफ से जानकारी मिली है कि गुरुवार को प्रधान आरक्षक बृजेश त्रिपाठी को सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक आठ साल का बच्चा लावारिश घूमते हुए मिला। बच्चा अकेला था और संदिग्ध हाल रहा इसलिए उसे बृजेश ने सुरक्षित माहौल देते हुए पूछताछ की। बच्चे ने बताया कि वह विकास सिंह गौड़ पुत्र राज सिंह गौड़ (8) निवासी मैंनहा जिला रीवा है। उसने यह भी बताया कि वह जवाहर नगर सतना स्थित शासकीय बालक छात्रावास में रहता है और छात्रावास से बिना बताए भागकर अपनी नानी से मिलने जा रहा था। बच्चे की नानी अमदरा में रहती हैं। एेसे में किसी तरह आरपीएफ ने उन्हें भी सूचना देकर बताया है। छात्रावास के वार्डन उमेश त्रिवेदी भी सूचना पाकर आरपीएफ पोस्ट पर आए। लेकिन बच्चे ने जब छात्रावास जाने से मना कर दिया तो चाइल्ड लाइन को खबर दी गई। चाइल्ड लाइन सदस्य जितेंद्र कुमार दिनकर के सुपुर्द बच्चे को किया गया है। अब वहां से कार्रवाही के बाद तय होगा कि बच्चे को कहां भेजा जाए।