
Notice to ANM for not making entry on RCH portal in sidhi
सीधी/ जिले में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार के लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर द्वारा विकासखंड रामपुर नैकिन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रसूता और नवजात शिशु की लापरवाही के कारण मृत्यु नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक होने वाली मृत्यु की गहन जांच की जाएगी। जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की इंट्री नहीं होने पर उन्होंने संबंधित एएनएम को दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत करने, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच एवं टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसी सभी महिलाओं का प्रसव जिला चिकित्सालय में कराएं, कलेक्टर ने कहा कि सभी एक टीम की तरह से कार्य करें जिससे किसी भी प्रसूता या नवजात शिशु की मृत्यु नहीं हो।
हाई रिस्क महिला की पहचान
- ऐसी गर्भवती महिला जिसका 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन (एच बी) हो
- पहला बच्चा सिजेरियन से हुआ हो
- 18 वर्ष से कम उम्र में प्रसव धारण किया हो
- 35 वर्ष से अधिक उम्र में प्रसव धारण
- उच्च रक्तचाप हो,निम्न रक्तचाप हो
- 40 किग्रा से कम वजन हो
- बच्चे की पोजीशन आड़ी तिरछी हो
- कम ऊंचाई (4 फुट 10 इंच से कम) हो
- जुड़वा बच्चे हुए हो
- शुगर प्रोटीन, स्तन कैंसर, थायराइड आदि की समस्या हो।
Published on:
10 Jan 2020 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
