20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब किराना खरीदने दुकान में लाइन लगाने की जरुरत नहीं,एक फोन पर घर पहुंचेगी सामग्री

कोरोना का संक्रमण रोकने निगम प्रशासन ने शहर में शुरु कराई घर पहुंच सेवा  

2 min read
Google source verification
कोरोना का संक्रमण रोकने निगम प्रशासन ने शहर में शुरु कराई घर पहुंच सेवा

कोरोना का संक्रमण रोकने निगम प्रशासन ने शहर में शुरु कराई घर पहुंच सेवा

सतना. यदि आप कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 21 दिन घर से बाहर नहीं निकला चाहते,फिर भी सब्जी फाजी एवं किराना खरीदने दुकान तक जाना मजबरूरी है तो अब आप को इसमजबूरी से मुक्ति मिल गई है। बस आप अपने निजदीकी किराना स्टोर में फोन लगाए और सामग्री का नाम नोट करा दें, महज कुछ घंटे में किराने का सामान आपके घर पहुंच जाएगा।

जी हां करोना वायरस को देखते हुए जरूरी सामान खरीदने लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े इसके लिए निगम प्रशासन ने शहर में किराना सामाग्री की घर पहुंच सेवा गुरुवार से शुरू करा दी है। घर पहुंच सेवा के लिए शहर में स्थित 22 किराना दुकानों सूची जारी की है। इनमें में आप अपनी निकटतम दुकान में फोन लगाकर घर पहुंच सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

वाट्सप कर सकते है किराना की सूची

निगम प्रशासन की पहल से दुकानदारों ने किराना सामान की घर पहुंच सेवा शुरू कर दी है। इसके लिए उपभोक्ता को घर बैठे ही किराना स्टोर के नंबर पर काल कर कौन से सामान चाहिए उसे दर्ज कराना होगा। उपभोक्ता किराना के सामन की सूची एवं अपने निवास का पता किराना स्टोर के दर्ज नंबर पर वाट्सप भी कर सकते हैं।

किनारा दुकानों की सूची व मोबाइल नंबर

फ्रेश एण्ड ईजी, दुर्गा मंदिर बढ़ईया 9827298273
कमल किराना स्टोर स्टेशन रोड 9630380000,

फैमिली फू ड बाजार राजेन्द्र नगर खंूथी 9425883939
साईं फूड बाजार राजेन्द्र नगर 8818910470

सुपर मार्केट रीवा रोड 8085012043
आहूजा स्टोर बिहारी चौक 9179259349

मनी मार्ट लालता चौक 9424781845
अग्रवाल प्रोविजन स्टोर चांदनी टॉकीज 9131638935

गणेश प्रोविजन स्टोर टिकुरिया टोला 8269191384
विशाल मेगा मार्ट ओव्हर ब्रिज के पास 8827596829

पंकज इंटरप्राईजेज कृष्णनगर 8234888555
नानक किराना कवाड़ी टोला 9009144145

गोपी प्रोवीजन, बसस्टैंड 7974197383
खोखर तेल भंडार बिरला रोड 9907009777

गुरुकृपा किराना सिंधीकैंप 9827076071
सतगुरु प्रोवीजन सिंधीकैंप 8770533402

लखन किराना, टिकुरिया टोला 9685302874
सतगुरु किराना स्टोर झंकार टाकीज के पास 9827392934

सुंदर किनारा, सिंधीकैंप 8962489089
लक्ष्मी किराना बसस्टैंड 9993079979

श्रीराम एजेंसी एमजी रोड 9584065848