28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब स्पीड पोस्ट से मतदाताओं के घर पहुंचेगा वोटर आईडी कार्ड, वह भी मुफ्त

मतदाता परिचय पत्र के लिए नहीं लगाने होगे निर्वाचन कार्यालय के चक्कर

less than 1 minute read
Google source verification
Voter ID Card

Voter ID Card

सतना। अब मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि जिले में एक जुलाई से स्पीड पोस्ट के जरिए वोटर आईडी कार्ड घर पहुंचाने की योजना शुरू हो चुकी है।

पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी। जिससे लोगों को यह जानकारी नहीं हो पाती थी कि उनका परिचय पत्र बनकर आया या नहीं, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है। एक जुलाई के बाद स्पीड पोस्ट के जरिए कार्ड पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए वोटर्स को कोई फीस नहीं देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठाएगा।

पोस्ट ऑफिस का डाकिया यह कार्ड पहुंचाने का काम करेगा। नए मतदाताओं को सिर्फ अब ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। ईपिक नंबर जनरेट होने के बाद घर कार्ड पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन फॉर्म में सारी डिटेल्स सही भरना होगा। वोटर जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेंगे, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आएगा। इससे कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।